Rashmika Mandanna Blouse Designs: पुष्पा 2 एक्ट्रेस Rashmika के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna Blouse Designs: पुष्पा 2 एक्ट्रेस Rashmika के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन

rashmikamandanna167862420030568331393758116861381101303 3

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 के प्रमोशनल इवेंट्स पर कास्ट के साथ नजर आ रही हैं।

rashmikamandanna173272039435106355791423274311381101303

पुष्पा के इवेंट्स पर रश्मिका के खूबसूरत साड़ी लुक्स लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस रश्मिका के फैशन सेंस को कॉम्प्लीमेंट करते नजर आ रहे हैं।

rashmikamandanna172216932734221268076217946601381101303 3

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ऑफ स्क्रीन इवेंट्स पर साड़ी स्टाइल करना काफी पसंद करती हैं। जिसमें उनके ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक और स्टाइलिश होते हैं।

rashmikamandanna165642243028706018626556860441381101303 1

रश्मिका मंदाना ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सिंपल प्लेन साड़ी को सिल्क स्वीटहार्ट नेक स्ट्रैपी स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है।

rashmikamandanna173201938335047550663094489761381101303 1

रश्मिका के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश मेहरून ऑर्गेंजा साड़ी को मैचिंग कलर वेलवेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

rashmikamandanna173272039435106355791089817591381101303

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो कलर की साड़ी को काफी यूनिक और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। एक्ट्रेस ने प्लेन फैब्रिक में डीप यू नेकलाइन के साथ बैक नॉट डिजाइन पर पुष्पा लिखा है।

rashmikamandanna170091565832438381084934246581381101303 3

रश्मिका मंदाना का ये बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत और ट्रेंडी है। जिसे रश्मिका ने पेस्टल पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी के साथ कैरी किया है।

rashmikamandanna172312502634301437906684117601381101303 1

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साड़ी लवर होने के साथ साथ अपने साड़ी लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल भी हैं।

rashmikamandanna167862420030568331393757606111381101303 3

ऐसे में एक्ट्रेस के इस यूनिक और सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक की बात करें। तो उन्होंने गोल्डन पैटर्न डिजाइन के साथ लाइट वेट ब्लैक साड़ी को बैकलेस हाईनेक ब्लाउज डिजाइन के साथ काफी यूनिक स्टाइल में ड्रेप किया है।

Snapinsta.app45048482511961071484002497994530493160477324n1080 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।