कार्तिक आर्यन की पार्टनर बनीं रश्मिका मंदाना, इस खास प्रोजेक्ट में देखने को मिलेगी जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन की पार्टनर बनीं रश्मिका मंदाना, इस खास प्रोजेक्ट में देखने को मिलेगी जोड़ी

बॉलीवुड के इस साल के सबसे हिट एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन की झोली में अब एक

बॉलीवुड के इस साल के सबसे हिट एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन की झोली में अब एक और प्रोजेक्ट आ गयी हैं। दरअसल ‘भूल भुलैया 2’  के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। बड़े से बड़े निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते है। यही नहीं, बल्कि उनके पास विज्ञापन की झड़ी भी लगी है। वही हाल ही में कार्तिक आर्यन की साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ फोटो शेयर की है। जिसके बाद फैंस इन दोनों की जोड़ी देखकर कई तरह के कयास और बातें भी बना रहे हैं। 
1663237572 287963642 767188840948400 4569895970415356845 n
दरअसल इन दोनों की जोड़ी फिल्म के लिए नहीं बल्कि विज्ञापन के लिए बनाई गयी हैं। कार्तिक और रश्मिका सौंदर्य विज्ञापन में नजर आएंगे। इसी से संबंधित कार्तिक ने रश्मिका के साथ फोटो शेयर की है। वही इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने रश्मिका को अपना वाओ पार्टनर बताया है।लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद लोग अब ये भी कयास लगा रहे की इन दोनों की जोड़ी फिल्म ‘आशिकी 3’ में भी नजर आ सकती हैं। 

दरअसल हाल ही में अनुराग बसु की निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आशिकी 3’ की अनाउंसमेंट की गयी थी। जिसमे लीड एक्टर के तौर पर कार्तिक आर्यन का नाम तो फाइनल कर लिया गया हैं। लेकिन अभी तक कार्तिक के अपोजिट और लीड एक्ट्रेस की नाम का मुहर नहीं लग पाया हैं। हालांकि नाम कई सामने आए हैं हैं जिनमे कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, जेनिफर विंगेट का नाम सामने आ चुका है।लेकिन अब तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लग पाई हैं। 

1663237101 289258224 434376394902909 4579144680407714215 n
वही अब इन सबके नाम में रश्मिका मंदाना का नाम भी जोड़ा जा रहा हैं। दरअसल ‘आशिकी 3′,’आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ की सीक्वल मूवी हैं। फिल्म के दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 
1663237133 305416979 765538174729279 1394883806096681955 n
ऐसे में अब तीसरे पार्ट को लेकर ऑडियंस के बीच खासा एक्ससाइटमेंट देखने को मिल रही हैं। वेल अब कौन होती हैं कार्तिक की लीड एक्ट्रेस ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। फिलहाल मेकर्स ने इसपर अभी तक चुप्पी साध रखी हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।