साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर इन दिनों खूब बज बना हुआ है। फिल्म की रिलीज में अब ज्यादा टाइम भी नहीं रहा है। ऐसे में जाहिर है कि हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा कई और बड़े सितारें भी हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए बेहद मोटी रकम चार्ज की है। इतना ही नहीं बल्कि कहा तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म के बाद से रश्मिका मंदाना इंडिया की हाई-एस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने खुद इस पर रिएक्ट किया है।