Rashmika Mandanna Beauty Tips: अगर आप भी चाहते हैं रश्मिका जैसी चमकती स्किन तो अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna Beauty Tips: अगर आप भी चाहते हैं रश्मिका जैसी चमकती स्किन तो अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स

rashmika mandanna 1709450018 3315429512444940581 1381101303 1

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा’ जब से सुपर-डुपर हिट हुई है, लोग उनके जबरदस्त फैन हो गए हैं।

rashmikamandanna170653217932909529026271262531381101303 1

रश्मिका मंदाना हर दिन खबरों में बनी रहती हैं। कभी अपने डांस मूव्स के लिए, कभी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए तो कभी अपनी खूबसूरती के लिए, रश्मिका ना सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि बेहद खूबसूरत और क्यूट भी हैं।

rashmikamandanna170247483132569173995023850411381101303

रश्मिका की ग्लोइंग स्किन का राज यंग गर्ल्स भी जानना चाहती हैं। आइए जानते हैं रश्मिका मंदाना कैसे रखती हैं अपनी त्वचा का ख्याल।

rashmikamandanna166446004529380262685242669291381101303

रश्मिका अपने स्किन केयर रूटीन को बहुत सिंपल रखती हैं। अपने दिन की शुरुआत चेहरे को फेस वॉश से क्लिंज करके करती हैं।

Snapinsta.app45119083114272797146572701214513773390028770n1080

विटामिन सी सीरम की कुछ बूंदें अप्लाई करती हैं। उसके बाद ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर फिर एक अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन लगाती हैं और होंठों पर लिप बाम भी लगाती हैं।

Snapinsta.app4631989984551534442480914533170019955798237n1080 1

किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले वे काफी सावधानी बरतती हैं। सन प्रोटेक्शन पर वे अधिक फोकस करती हैं।

Snapinsta.app461891558546877421087260522987929665225858n1080 1

स्किन का खास ख्याल रखने के लिए रश्मिका एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल करती हैं। जब वे धूप में पूरे दिन शूटिंग करती हैं तो एलोवेरा जेल को सूदिंग फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करती हैं।

rashmikamandanna171224630433388864608145020151381101303

आंखों की थकान, सूजन दूर करने के लिए वे एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे अप्लाई करती हैं।

rashmikamandanna171336697633482873337755888701381101303 1

रश्मिका स्किन को हेल्दी रखने के लिए दादी-नानी के बताए नुस्खे भी कभी-कभी आजमाती हैं। वह अपनी स्किन पर चावल, हल्दी पाउडर से तैयार फेस पैक भी अप्लाई करती हैं।

rashmikamandanna168182113130836616139940906741381101303

एक्ट्रेस त्वचा पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स, घरेलू नुस्खे, फेस पैक लगाने से पहले स्किन टेस्ट करने की सलाह देती हैं, ताकि पता चल सके कि आपको कोई एलर्जी या इचिंग तो नहीं हो रही है।

Snapinsta.app46476471930570797744335004898635368450160644n1080

स्किन को हेल्दी रखने के लिए वे घर का बना हाइजीनिक फूड खाना पसंद करती हैं। बहुत ज्यादा जंक फूड, ऑयली फूड के सेवन से परहेज करती हैं।

rashmikamandanna170247483132569173995023850411381101303

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।