रुमर्ड कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की खुली पोल, एक साथ मालदीव वेकेशन पर निकले लव बर्ड्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रुमर्ड कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की खुली पोल, एक साथ मालदीव वेकेशन पर निकले लव बर्ड्स

साउथ के फेमस स्टार्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा मालदीव में वेकेशन के लिए निकले हैं। दोनों को

इस समय पूरे देश में
साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला हो रहा है। साउथ स्टार्स बीतें काफी वक्त से लोगों की
पहली पसंद बन चुके हैं वहीं साउथ फिल्में भी लगातार बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं।
साउथ स्टार्स की फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी अब लोगों का इंटरेस्ट
बढ़ता जा रहा है। साउथ के मोस्ट फेमस स्टार्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा
दोनों काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं।

Rashmika Mandanna Finally Breaks Silence on Vijay Deverakonda Dating  Rumours: 'I'd Like to Tell Fans...'

विजय और रश्मिका की
ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती हैं। तो वहीं इनके रियल लाइफ में भी प्यार
के चर्चे खूब फिल्मी गलियारों में छाए रहते हैं लेकिन अपने रिलेशनशिप को लेकर
दोनों ने कभी खुलकर इजहार नहीं किया है। मगर वो कहते है ना प्यार को जितना मर्जी
छुपा लो, वो एक ना एक दिन सामने आ ही जाता है। ऐसा ही कुछ दोनों को एयरपोर्ट ले
मालदीव के लिए निकलते स्पॉट किया गया।

Vijay Deverakonda, Rashmika Mandanna spotted dining together, fan compares  rumoured couple to Alia Bhatt, Ranbir Kapoor - Hindustan Times

रुमर्ड लवबर्ड्स
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को मुंबई एयरपोर्ट पर अलग-अलग स्पॉट किया गाया।
जहां रश्मिका अपने
बेज आउटफिट और
देसी फुटवियर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। वहीं लाइगर फेम एक्टर ग्रे कलर की
टी-शर्ट और ब्लू ट्राउजर पहने एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों की सादगी ने लोगों का दिल
जीत लिया है। अपने कैजुअल लुक भी दोनों काफी अच्छे लग रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका और विजय वेकेशन मनाने के लिए मालदीव रवाना
हुए हैं। दोनों की एयरपोर्ट टाइमिंग को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि काम से
ब्रेक लेकर दोनों साथ मालदीव छुट्टी मनाने गए हैं। वहीं रूमर्ड कपल के एक साथ
छुट्टियां मनाने की बात जानकर दोनों के फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

Rumoured couple Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda jet off to Maldives

वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुडबाय सिनेमाघरों
में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में रश्मिका के अलावा अमिताभ बच्चन अहम रोल में
हैं। वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है जिसमें
एनिमल, मिशन मजनू और पुष्पा द रूल शामिल है। वहीं विजय की बात करें तो वो आखिरी
बार फिल्म लाइगर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे लीड
रोल में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।