Rashmika Mandana Saree Look: रश्मिका मंदाना के स्टाइलिश साड़ी लुक हर इवेंट के लिए हैं बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandana Saree Look: रश्मिका मंदाना के स्टाइलिश साड़ी लुक हर इवेंट के लिए हैं बेस्ट

470936289184729575430166016851373665616494995n

स्टाइलिश लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए रश्मिका मंदाना के ब्लैक साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं इसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी को वियर किया है, जिसे अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है

470951855184729575580166012349712366022426520n

इस साड़ी को शिफॉन फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है, वहीं इसके ब्लाउज को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए फ्लावर डिजाइन से आगे के एरिया को क्रिएट किया गया है

471428726184729575850166017502139041168838692n

इसमें रश्मिका मंदाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है आप चाहें तो फैब्रिक लेकर इस तरीके की साड़ी को डिजाइन कर सकती हैं और किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं

46882666412934333183270892269834306394713971n

अगर आपको कुछ ब्राइट कलर ट्राई करना है, तो आप रश्मिका मंदाना के ग्रीन साड़ी लुक को ट्राई कर सकते हैं, इसे भी उन्होंने अपने फिल्म इवेंट के दौरान स्टाइल किया था

4684982285432671352814385018884060836259456n

साड़ी प्लेन है जिसे साटन फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है, वहीं इसके ब्लाउज को थोड़ा सा सीक्वेंस वर्क के साथ रेडी किया है, ताकि साड़ी और भी खूबसूरत लगे

46843006811151452402309122343255450723934740n

इसके साथ ही स्टोन वर्क ग्रीन ज्वेलरी को वियर की है और मेकअप लुक, हेयर स्टाइल सिंपल रखा है, आप इस तरीके की साड़ी को ट्राई कर सकती हैं

46881889812336016277198587486738636558322385n

मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी जिसे आप अपने फैमिली फंक्शन में भी वियर कर सकती हैं

4676942365309770130641781902913595907571733n

रश्मिका मंदाना ने इस फोटो में शिफॉन की मैरून कलर की साड़ी को स्टाइल किया है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है

4670497694938640170137468755104440798880866n

इस साड़ी में बॉर्डर के साथ बेहद खूबसूरत डिटेलिंग का काम किया गया है, वहीं गोटे को पल्लू में अटैच किया है

46731870317560018818213492293263596582004310n

आप भी इस तरीके की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं या सिंपल साड़ी खरीदकर बॉर्डर और गोटा वर्क का डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।