Rashmika Fitness Tips: परफेक्ट बॉडी के लिए जानें रश्मिका मंदाना के ये सीक्रेट टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Fitness Tips: परफेक्ट बॉडी के लिए जानें रश्मिका मंदाना के ये सीक्रेट टिप्स

rashmikamandanna170091565832438381084934246581381101303 1

श्रीवल्ली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं।

rashmikamandanna171767705333844428880302033831381101303 1

सोशल मीडिया पर अक्सर ही रश्मिका अपने ब्यूटीफुल अंदाज से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं।

rashmikamandanna171862744033924153056712959651381101303

रश्मिका जितनी खूबसूरत हैं वह फिटनेस के मामले में भी उतनी ही परफेक्ट हैं।

rashmikamandanna167007282929851097126599777661381101303

आइये आपको उनके कुछ फिटनेस सीक्रेट के बारे में बताते हैं। रश्मिका के इन फिटनेस आइडियाज से आप भी खुद को फिट रख सकती हैं।

Snapinsta.app46050622337444187091539207921328540139297364n1080

स्किपिंग

अपने आपको फिट रखने के लिए रश्मिका मंदाना स्किपिंग करना बहुत पसंद करती हैं।

rashmikamandanna170945001833154295124449405811381101303

कार्डियो एक्सरसाइज

कार्डियो एक्सरसाइज शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे ब्लड प्रेशर तो कंट्रोल में रहता ही है साथ ही शरीर के सारे अंग एक्टिव बने रहते हैं

rashmikamandanna168493137131097521981327425241381101303 1

रश्मिका भी अपने रूटीन में कार्डियो एक्सरसाइज को जरूर शामिल करती हैं। यही वजह है कि उनका वजन कंट्रोल में बना रहता है।

Snapinsta.app4617734614288079131478275276861052103684039n1080

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक तरह की एक्सरसाइज जिससे वजन कंट्रोल होता है। रश्मिका इस एक्सरसाइज को करना पसंद करती हैं।

rashmikamandanna168037573130715367191774124351381101303 1

मॉर्निंग डाइट

रश्मिका मंदाना की मॉर्निंग डाइट काफी खास होती है वह सुबह उठने के बाद 1 लीटर पानी पीने के साथ एप्पल साइडर विनेगर पीती है।

Snapinsta.app46033587212436493134713991047574604625013024n1080

डाइट प्लान

सुबह की ताजातरीन डाइट के बाद दोपहर में रश्मिका साउथ इंडियन खाना पसंद करती हैं।

Snapinsta.app4622908675618182863768264169012275725315928n1080

इस तरह से कुछ एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट के बदौलत ही रश्मिका हमेशा खूबसूरत और फिट नजर आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।