Rashmika Earrings Design : शानदार लुक पाने के लिए Rashmika Mandanna के ये इयररिंग्स करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Earrings Design : शानदार लुक पाने के लिए Rashmika Mandanna के ये इयररिंग्स करें ट्राई

rashmikamandanna173201938335047550659824930421381101303 1

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग और लुक्स के कारण रश्मिका मंदाना सुर्खियों में रहती हैं।

Snapinsta.app4504880988455032175099799112303524031108443n1080

रश्मिका का ड्रेसिंग सेंस शानदार है और ज्वेलरी कलेक्शन लजवाब। हालांकि यह ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अपने ईयररिंग्स पर खास ध्यान देती है।

rashmikamandanna172216932734221268076216195411381101303 1

ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में रश्मिका मंदाना का इयररिंग्स कलेक्शन फॉलो करके आप काफी ​ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

rashmikamandanna169521405631960096090254724611381101303

टेंपल गोल्डन झुमका

गोल्डन झुमके आपको फेस्टिव लुक देने के लिए परफेक्ट चॉइस होंगे और इनमें भी अगर टेंपल ज्वेलरी चुनती हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

rashmikamandanna167862420030568331393758116861381101303 2

ऑक्साइड इयररिंग्स

ऑक्साइड इयररिंग्स इन दिनों ट्रेंड में हैं और इनमें ढेरों ऑप्शन और पैटर्न आपको मिलेंगे। अपनी ब्लैक साड़ी के साथ रश्मिका ने स्टोन वर्क वाले ऑक्साइड इयररिंग्स वियर किए हैं।

vardannayak16974530013214791243429271002624955090

डायमंड इयररिंग्स

सिंपल,एलिगेंट लुक के लिए रश्मिका के ये डायमंड इयररिंग्स बेस्ट हैं। ये किसी भी गोल्डन आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे।

rashmikamandanna166419919829358381196896546891381101303

कुंदन पोलकी इयररिंग्स

कुंदन पोलकी ज्वेलरी काफी चलन में है। यह काफी रॉयल और क्लासी लगती है, यही कारण है कि यह बॉलीवुड डीवाज की पहली पसंद है। रश्मिका की तरह आप भी लॉन्ग कुंदन पोलकी इयररिंग्स चुन सकती हैं।

gaurvivdesai166651387429552550277930501051271234080

स्टोन ड्रॉप इयररिंग्स

बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट इयररिंग पैटर्न है स्टोन ड्रॉप इयररिंग्स। लगभग हर डीवा इसे फॉलो कर रही है और इसी कारण यह ट्रेंडिंग भी है।

rashmikamandanna165642243028706018626388239391381101303

डबल लेयर इयररिंग्स

सिंपल आउटफिट में अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो सही ज्वेलरी चुनकर ऐसा करना संभव है। इसके लिए आप आउटफिट से मैच करता हुआ कोई भी इयररिंग पसंद कर सकती हैं।

rashmikamandanna164717650927930414596605899871381101303

चेन पर्ल इयररिंग्स

कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो रश्मिका की तरह आप चेन पर्ल इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। ये इयररिंग्स पहनने में लाइट वेट होते हैं, लेकिन आपको हमेशा शानदार लुक देंगे।

rashmikamandanna155897307520531374230593514771381101303

गोल्ड सिल्वर कॉम्बो

एक ऐसा इयररिंग लेना चाहती हैं जो आपके सभी आउटफिट्स पर अच्छा लगे, तो आप गोल्डन और सिल्वर इयररिंग्स पसंद कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।