रश्मि देसाई का खुलासा: 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रश्मि देसाई का खुलासा: 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार

46392111582595634708152276896785272050853989n

बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी इंडस्ट्री तक के कई सितारे कास्टिंग काउच पर खुलकर चर्चा कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में कई सितारों ने अपने साथ घटी घिनौनी घटनाओं पर खुलकर बात की। पिछले दिनों ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम विहान शर्मा ने कास्टिंग काउच पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि जब वह 17 साल के थे उनसे ऑडिशन के दौरान एक शख्स ने कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही थी।

44568695118445165900012700574734493858046010n

विहान शर्मा के इस खुलासे के बाद अब टीवी की एक टॉप एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। 38 साल की इस टॉप टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 16 साल की थीं, तब उनके साथ एक घिनौनी घटना घटी थी।

35484245517032885934274763044657518859715015n

रश्मि देसाई हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रश्मि देसाई हैं। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में रश्मि देसाई ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना को याद करते हुए इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाया और ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

4483976634774386346533344613173832035174490n

अभिनेत्री ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें बेहोश करके उनके साथ गलत करने की कोशिश की थी। रश्मि ने अपने साथ हुई भयानक घटना को याद करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

46096528726364050532260674951788897283680220n

16 साल की उम्र में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार

रश्मि ने घटना को याद करते हुए कहा- ‘मुझे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि वहां पर एक आदमी के अलावा और कोई नहीं था।

43403868917815116156508698809580288819658913n

तब मैं 16 साल की थी। उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन मैं किसी तरह वहां से बाहर निकलने में कामयाब रही। घर पहुंचकर मैंने पूरी बात अपनी मां को बताई तो वह मेरे साथ उस आदमी से मिलने गईं और उस शख्स को सबक सिखाने के लिए उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।’

4492725053909636806444351984340206795485781n

आज भी जहन में ताजा है वो घटना

रश्मि ने आगे बताया कि कैसे उनके साथ ये घटना सालों पहले हुई थी, लेकिन ये उनके मन पर बुरा असर छोड़ गई। आज भी रश्मि को ये घटना ऐसे याद है, जैसे कल की ही बात हो। रश्मि कहती हैं- ‘वैसे तो मेरे साथ ये घटना सालों पहले घटी थी, लेकिन आज भी ये मेरे जहन में ताजा है।’

45273935110339815549610748229812672344136544n

रश्मि देसाई की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

रश्मि देसाई कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें ‘परी हूं मैं’, ‘उतरन’, ‘नागिन’ और ‘दिल से दिल तक’ शामिल हैं। इनमें उतरन वो सीरियल है, जिसने रश्मि को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। सीरियल में उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया।

46053265811555737255101586231791212292405927n

सीरियल के दौरान रश्मि अपने को-स्टार नंदीश संधु को दिल दे बैठीं और दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद रश्मि का कई सितारों के साथ नाम भी जुड़ा। बिग बॉस 13 के दौरान शो में जब रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान की एंट्री हुई तो हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।