अरहान खान की इस बात पर फिर से फूट-फूट कर रोई रश्मि देसाई, वायरल हुई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरहान खान की इस बात पर फिर से फूट-फूट कर रोई रश्मि देसाई, वायरल हुई तस्वीरें

बिग बॉस सीजन 13 आये दिन दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहा है और

बिग बॉस सीजन 13 आये दिन दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहा है और इस बार दर्शकों के लिए शो में भरपूर मसाला रखा गया है। हाल ही में रश्मि देसाई के सामने जब अरहान खान की शादी और बच्चे का खुलासा हुआ तो वो खूब फुट फूटकर रोई थी। अब एक बार फिर रश्मि का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। 
1576240728 ezgif.com webp to jpg (24)
इस बार भी रश्मि के रोने का कारण अरहान खान ही है। सलमान खान ने जब अरहान खान का खुलासा किया तो रश्मि  बेहद भावुक हो गयी थी और घरवालों के सामने ही उनके आंसू बहाने लगी थी। इसके बाद रश्मि सबकुछ भूलकर अरहान के साथ अच्छे से बात करनी शुरू कर दी थी पर अब मामला फिर उलझता दिखाई दे रहा है। 
1576240753 ezgif.com webp to jpg (25)
हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में रश्मि अरहान से कहते हुए दिखाई दे रही है , ‘बुरा लगता है जब ये लोग हर वक्त मेरे हौसले को गिराने की कोशिश करते हैं। कोई है नहीं मेरा यहां। अरहान कहते हैं- जब तक मैं यहां हूं आपके साथ हूं।
1576240767 600
वीडियो में रश्मि आगे कहती हैं- जब मैंने अपने दिल की बात कहनी शुरू की तो तुमने ऐसे रिएक्ट किया जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मैं तुमसे ये उम्मीद नहीं करती। अगर आप में इतनी तहजीब है तो आप मुझसे कहते। मुझे दुख हुआ है।
1576240773 602
रश्मि ने अरहान से भावुक होते हुए कहा , ‘कोई मेरे बारे में क्या कहता है मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरा कॉन्फिडेंस तुम पर टिका है लेकिन तुम सिर्फ एक तरह का सोचते हो, कभी मेरे बारे में भी सोचो। जब मुझे जरुरत पड़ती है तो मैं खुद को अकेला महसूस करती हूं। 
1576240785 ezgif.com webp to jpg (26)
अभी इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है कि रश्मि किस वजह से अरहान को इतना सब कह रही है पर ये साफ़ है कि वो अरहान की किसी बात को लेकर बेहद आहत है। साथ ही रश्मि एक और वीडियो में विशाल आदित्य सिंह से भी लड़ती हुई नजर आ रही है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।