छोटे पर्दे की मशहूर टीवी
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी
एक्टिंग के हुनर से कई लोगों का दिल जीता । कलर्स पर आने वाले डेली सोप ‘उतरन’ के
जरिए रश्मि देसाई ने घर घर में अपनी खास पहचान बनाई । उनकी एक्टिंग का तो हर कोई
दिवाना है ही, लेकिन रश्मि के हॉट अवतार से भी उनके फैंस काफी इम्प्रेसड रहते है ।
रश्मि देसाई सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है । रश्मि आए दिन अपने एक से बढ़कर एक सिजलिंग लुक की
तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है । साथ ही सोशल मीडिया के जरिए रश्मि अपनी
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी लोगों को जानकारी देती रहती है । रश्मि
जितनी कमाल की एक्टिंग करती है , उतनी ही
कमाल की डांसर भी है । अक्सर रश्मि अपने डासिंग वीडियो भी शेयर करती रहती है । हाल ही में रश्मि का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो रहा है , जिसमें रश्मि के लुक्स ने फैंस को मदहोश कर दिया है ।
ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है । इस लेटेस्ट वीडियो में रश्मि पिंक कलर की एक खूबसूरत सी शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही है ।
इस वीडियो में फैंस को रश्मि का हॉट सा अंदाज देखने को मिल रहा है । वीडियो की
शुरुआत होती है रश्मि के नो मिकअप लुक से । इसके बाद पलक झपकते ही रश्मि पिंक कलर की
एक प्यारी सी ड्रेस पहने दिखाई पड़ती है। वीडियो में रश्मि को डांस स्टेप करते देखा जा सकता है । रश्मि का यह
लेटेस्ट वीडियो उनकी बालकनी का बताया जा रहा है जहां रश्मि खूबसूरत सी शॉर्ट ड्रेस
में डांस कर रही है । रश्मि का ये ग्लैमरस अवतार लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है ।
इस वीडfयो में रश्मि के बाल खुले है और
उन्होंने न्यूड मेकअप कैरी किया हुआ है । इसके साथ ही पिंक ड्रेस के साथ उन्होंने
पिंक कलर की ही हाई हील्स पहनी हुई है । बालकनी में खड़े होकर रश्मि के इस हॉट और सिजलिंग
डांसिंग वीडियो को फैंस काफी लाइक कर रहे है ।
रश्मि देसाई एक
ऐसी टीवी एक्ट्रेस है , जो पिछले कई सालों से इस टीवी की दुनिया में अपने अभिनय का
जादू चला रही है । रश्मि देसाई टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम है , लेकिन इसके
साथ ही उन्हें अब कुछ वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज के भी ऑफर्स मिलने लगे हैं।