इफ्तार पार्टी में Shehnaaz Gill को देख Rashami Desai ने फेरा मुँह? वीडियो देख भड़ उठे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इफ्तार पार्टी में Shehnaaz Gill को देख Rashami Desai ने फेरा मुँह? वीडियो देख भड़ उठे लोग

इस वक्त पार्टी से जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके बाद टीवी रश्मि देसाई ट्रोलर्स के निशाने

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी इस वक़्त टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है। ये एक ऐसी पार्टी होती है जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सभी मशहूर सितारें शिरकत करते नज़र आते हैं। क्या सलमान खान और शाहरुख हर बड़ी हस्ती बाबा सिद्दीकी की पार्टी में हिस्सा लेती है। वहीं, इस दौरान किसने क्या पहना, कौन किसके साथ दिखाई दिया सब लाइमलाइट में रहता है। 
1681717065 7
मगर इस वक्त पार्टी से जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके बाद टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, रविवार को हुई इस इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कई बड़े सितारे पहुंचे थे। इस दौरान शहनाज गिल भी पार्टी में दिखीं। उनकी एंट्री के साथ ही मीडिया खुशी से चिल्लाने लगी। लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे साफ दिखाई दे रहा है कि शहनाज को देखते ही रश्मि देसाई वहां से हट गईं। 
1681717078 9
इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे बिग बॉस 13 के दौरान इन दोनों में जो खटास थी वो अभी तक खत्म नहीं हुई है। वैसे इससे पहले भी कई मौकों पर शहनाज गिल और रश्मि देसाई की दुश्मनी देखने को मिली है। कई बार इन्होने भरी महफ़िल में एक-दूसरे को नज़रअंदाज़ किया है। 

लेकिन इस बार ये मामला सोशल मीडिया यूज़र्स की नज़रों के सामने आ गया, जिसके बाद एक्ट्रेस रश्मि देसाई को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। रश्मि के रिएक्शन को यूजर्स ने नोटिस कर लिखा, ‘रश्मि कैसे गायब हो गई।’ तो कोई बोला, ‘रश्मि का फेस देखो।’ तो वहीं, एक यूज़र ने लिखा, ‘रश्मि कितनी जेलस है शहनाज से आज प्रूफ किया।’

1681717091 i am proud of you rashami desai tells to shehnaaz gill
एक यूजर कहते हैं, ‘जब रियल पर्सनालिटी आए तो फेक या शुगर कोटेड लोग भाग जाते हैं..’ किसी ने रश्मि से सवाल किया, ‘रश्मि देसाई.. कुछ जल रहा है?’ अब कुछ इसी तरह से लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आपको बता दें, शहनाज जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।