कंगना रनौत के अत्याचारी जेल में होगी रश्मि देसाई की वाइल्ड कार्ड एंट्री?, फैंस बोले रश्मि को देखकर ऊब चुके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत के अत्याचारी जेल में होगी रश्मि देसाई की वाइल्ड कार्ड एंट्री?, फैंस बोले रश्मि को देखकर ऊब चुके

खबरें है कि एक्ट्रेस रश्मि देसाई रियलिटी शो लॉकअप का हिस्सा बनने वाली हैं। रश्मि देसाई हाल ही

इन दिनों कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉकअप’ खबरों में बना हुआ है। इस शो में कई शॉकिंग खुलासे हो रहे है। जिसके चलते शो ने कुछ दिनों पहले ही 100 मिलीयन व्यूज का माइलस्टोन एचीव किया है। इस शो ने फैंस को खूब एंटरटेन किया और अब इस एंटरटेनमेंट की डोज़ को बढ़ाने के लिए मेकर्स इस अत्याचारी जेल में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने वाले हैं। हाल ही में अली मर्चेंट शो में आए थे और उसके बाद टीवी के जाने-मान एक्टर चेतन हंसराज ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री की है और अब खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं।
1647943181 kangana 1647887214
रश्मि देसाई हाल ही में खत्म हुए शो ‘बिग बॉस’ के 15 सीजन में नजर आई थीं। इसके बाद अब लॉकअप में उनकी एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे लेकर कई तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे है। कुछ रश्मि के आने से खुश हैं तो वहीं कुछ रश्मि को बार-बार रियलिटी शोज में देखकर ऊब चुके हैं और उन्हें अब ‘लॉकअप’ में नहीं देखना चाहते है। इसके अलावा कुछ लोगों ने एक्ट्रेस का नाम शो के जेलर करण कुंद्रा से भी जुड़ा और दोनों के बीच बिग बॉस जैसी ही खटपट देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
1647943043 1136435 fotojet 2022 03 21t163515.449
कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई लॉकअप में अपनी एंट्री के लिए तैयार हो रही हैं। शायद जल्द ही वह वाइल्डकार्ड के रूप में 16वें प्रतियोगी की तरह हिस्सा लेंगी। हालांकि अभी खबर कन्फर्म नहीं हुई है। अब अगर रश्मि ‘लॉक अप’ का हिस्सा बनीं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस बार क्या कुछ अलग करके दिखाएंगी, जो दर्शकों को पसंद आए।
1647943059 rashmi desai (5)
आपको बता दे, प्रोड्यूसर एकता कपूर का यह शो अपने लड़ाई और झगड़ों के कारण दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में सबसे ज्यादा लड़ाई एक्ट्रेस सारा खान और उनके एक्स हस्बैंड अली मर्चेंट के बीच होते हुए दिखाई देती है। इसके अलावा कभी-कभी होस्ट कंगना रनौत और कंटेस्टेंट पायल रोहतगी की भी झड़प हो जाती है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसमें कंगना और पायल कैप्टंसी के मुद्दे को लेकर लड़ती हुई नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।