सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को ब्लॉक करने को लेकर रश्मि देसाई का झूठ आया सबके सामने,क्योंकि... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को ब्लॉक करने को लेकर रश्मि देसाई का झूठ आया सबके सामने,क्योंकि…

इस समय भी टीवी का विवादित शो बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई

इस समय भी टीवी का विवादित शो बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई के चर्चे खूब जोरों-शोरों से छाए हुए हैं। जहां एक ओर बीते हफ्तों में दर्शकों ने रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुए झगड़े को देखा है तो अब वहीं दर्शकों के सामने रश्मि देसाई का पर्दाफाश होते हुए दिख रहा है।
1577188378 rashmi desai 1571201503
दरअसल रश्मि ने कहा था कि उन्होंने सिद्धार्थ को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर दिया है। मगर सोशल मीडिया पर रश्मि का सच सबके सामने आ चुका है जी हां जिससे साफ-साफ जाहिर हो गया है कि रश्मि सिद्धार्थ को ट्विटर पर अब तक भी फॉलो कर रही हैं। 
1577188464 i14
अदाकारा वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए है। वैष्णवी ने बताया कि रश्मि देसाई सिद्धार्थ को पंसद करती हैं और वो अभी भी सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करती है। आगे वैष्णवी कहती हैं मुझे नहीं लगता है कि वो सेट पर इस चीज को लेकर अपने खुले विचार रखते थे। 

क्योंकि  उनके पास पर्दे पर कमाल की केस्ट्रिी थी और ऑफ-स्क्रीन वो एक-दूसरे की कंपनी को काफी ज्यादा पंसद भी करते थे। मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि रश्मि सिद्धार्थ को वाकई बहुत पंसद करती थीं। हमें लगता था कि उनकी जोड़ी अच्छी जोड़ी होगी। 

बता दें कि बिग बॉस 13 में अपने पास्ट को याद करते हुए रश्मि ने यह साफ कर दिया था कि  उन्होंने पहले ही सिद्धार्थ को सोशल मीडिया से हर तरह से ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही रश्मि का यह भी कहना था कि दिल से दिल तक शो के दौरान सिद्धार्थ ने निर्माताओं के साथ मिलकर उन्हें दो बार शो से बाहर करा दिया था। 
1577188290 2019 12 23
रश्मि ने बताया कि जिस समय सिद्धार्थ ने उनसे बहुत बतमीजी से बात की थी तब उन्होंने सिद्धार्थ को ब्लॉक किया था। हालांकि यह सारी चीजें हो जानें के बाद सिद्धार्थ ने रश्मि से माफी भी मांगी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।