एक्ट्रेस राशा थडानी ने हाल ही में अपनी मां रवीना टंडन के साथ द्वारकाधीश के नागेश्वर मंदिर दर्शन किए, इसी के साथ एक्ट्रेस ने 12 ज्योतिर्लिंग पूरे कर लिए हैं
राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं, एक्ट्रेस अपनी मां रवीना टंडन के साथ द्वारकाधीश के नागेश्वर मंदिर पहुंची थीं
हल्के नीले रंग का सूट पहने और खुले बालों में राशा बेहद सिंपल और प्यारी दिख रही थीं, इस दौरान उन्होंने पीले रंग की पवित्र चुनरी भी ओढ़ी हुई थी
वहीं रवीना टंडन लाल रंग का सूट पहने दिखाई दीं, इस दौरान उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था
राशा और रवीना ने मंदिर में पूजा-अर्चनी की, वहीं पुजारी ने दोनों को तिलक और चंदन लगाया
राशा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नागेश्वर, मेरा 12वां ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश, धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं. हर हर महादेव.’
बता दें कि इससे पहले राशा ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ के प्रमोशन के दौरान अपने 11 ज्योतिर्लिंग पूरे करने का खुलासा किया था, उन्होंने अपने हाथ में बंधे 11 काले धागों के बारे में बताया था
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, फिल्म में राशा के साथ अमन देवगन और अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे
Valentine Outfits: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन पहनें ये आउटफिट, पार्टनर तारीफें करता नहीं थकेगा