Rasha Thadani Visits Dwarkadhish: राशी थडानी ने मां रवीना टंडन संग किए द्वारकाधीश के दर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasha Thadani Visits Dwarkadhish: राशी थडानी ने मां रवीना टंडन संग किए द्वारकाधीश के दर्शन

475796223183124103442023116259131433301536563n

एक्ट्रेस राशा थडानी ने हाल ही में अपनी मां रवीना टंडन के साथ द्वारकाधीश के नागेश्वर मंदिर दर्शन किए, इसी के साथ एक्ट्रेस ने 12 ज्योतिर्लिंग पूरे कर लिए हैं

475728103183124103532023114214944441981609591n

राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं, एक्ट्रेस अपनी मां रवीना टंडन के साथ द्वारकाधीश के नागेश्वर मंदिर पहुंची थीं

475554442183124103622023113739536854626323041n

हल्के नीले रंग का सूट पहने और खुले बालों में राशा बेहद सिंपल और प्यारी दिख रही थीं, इस दौरान उन्होंने पीले रंग की पवित्र चुनरी भी ओढ़ी हुई थी

475633168183124103922023111785717910585392289n

वहीं रवीना टंडन लाल रंग का सूट पहने दिखाई दीं, इस दौरान उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था

475504677183124103832023115698159827024606778n

राशा और रवीना ने मंदिर में पूजा-अर्चनी की, वहीं पुजारी ने दोनों को तिलक और चंदन लगाया

475871033183124103802023118825480070084849100n

राशा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नागेश्वर, मेरा 12वां ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश, धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं. हर हर महादेव.’

475869299183124104012023115591594695813472985n

बता दें कि इससे पहले राशा ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ के प्रमोशन के दौरान अपने 11 ज्योतिर्लिंग पूरे करने का खुलासा किया था, उन्होंने अपने हाथ में बंधे 11 काले धागों के बारे में बताया था

475705283183124104102023114132003888852035921n

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, फिल्म में राशा के साथ अमन देवगन और अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे

4666775378682469021780098461408270707472354nValentine Outfits: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन पहनें ये आउटफिट, पार्टनर तारीफें करता नहीं थकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।