हाल में राशा थडानी ने येलो कलर के प्रिंटेड सिल्क फेब्रिक शरारा सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, डीवा का सिंपल सोबर सूट में भी लुक काफी ब्यूटीफुल लग रहा है
इस सूट की कुर्ती नूडल स्ट्रैप की है। जबकि दुपट्टा शिफॉन का है, जिसपर गोल्डन कलर की लेस लगी हुई है, साथ में उन्होंने गोल्डन पर्ल वर्क झुमकी पहनी हुई है
बालों को राशा ने फ्रंट में फ्रेंच ब्रेड के साथ स्ट्रेट ओपन रखा हुआ है, हल्दी फंक्शन के लिए आप उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
रेड कलर के कलीदार प्लेन अनारकली सूट में राशा काफी प्रिटी लग रही हैं, इस सूट के साथ उन्होंने प्लाजो कैरी किया हुआ है
प्लेन सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा है, इस तरह के सूट काफी हमेशा फैशन में रहते हैं
सूट के साथ एक्ट्रेस ने मेटल इयररिंग पहने हुए हैं, इस तरह के सूट क्लासी लुक देते हैं। इनको आप हर मौके पर पहनकर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं, साथ में जूती आपके लुक को परफेक्ट बना देंगी।
इन दिनों पेप्लम स्टाइल सूट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं, यदि आपने इन सूट को पहन लिया तो आप पार्टी में सबसे जुदा नजर आएंगी
इन सूट को पहनने के बाद इनका ग्रेसफुल लुक सबको दीवाना बना देता है, राशा ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है, जिसपर गोल्डन कलर का जरी वर्क किया गया है
कुर्ती फ्रंट ओपन है और बॉटम में गरारा लुक दिया गया है, साथ में उन्होंने स्टोन इयररिंग और मांग टीका से अपना लुक कंप्लीट किया है, हेयर स्टाइल को राशा ने फ्रंट से ट्विस्ट करके बालों को ओपन रखा है।