Rasha Thadani Suit Looks: ट्राई करें राशा थडानी के फैबुलस सलवार-सूट लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasha Thadani Suit Looks: ट्राई करें राशा थडानी के फैबुलस सलवार-सूट लुक्स

471479129183086207262023112505134768050541689n

हाल में राशा थडानी ने येलो कलर के प्रिंटेड सिल्क फेब्रिक शरारा सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, डीवा का सिंपल सोबर सूट में भी लुक काफी ब्यूटीफुल लग रहा है

472084955183086209152023111646951680726082893n

इस सूट की कुर्ती नूडल स्ट्रैप की है। जबकि दुपट्टा शिफॉन का है, जिसपर गोल्डन कलर की लेस लगी हुई है, साथ में उन्होंने गोल्डन पर्ल वर्क झुमकी पहनी हुई है

472081630183086208972023112142732580275459712n

बालों को राशा ने फ्रंट में फ्रेंच ब्रेड के साथ स्ट्रेट ओपन रखा हुआ है, हल्दी फंक्शन के लिए आप उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

470944363183083375952023111194020040432585590n

रेड कलर के कलीदार प्लेन अनारकली सूट में राशा काफी प्रिटी लग रही हैं, इस सूट के साथ उन्होंने प्लाजो कैरी किया हुआ है

470952227183083376582023112449470060348097277n

प्लेन सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा है, इस तरह के सूट काफी हमेशा फैशन में रहते हैं

470972983183083376042023115587366896358856765n

सूट के साथ एक्ट्रेस ने मेटल इयररिंग पहने हुए हैं, इस तरह के सूट क्लासी लुक देते हैं। इनको आप हर मौके पर पहनकर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं, साथ में जूती आपके लुक को परफेक्ट बना देंगी।

4650022084277929103711565209438727145667435n

इन दिनों पेप्लम स्टाइल सूट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं, यदि आपने इन सूट को पहन लिया तो आप पार्टी में सबसे जुदा नजर आएंगी

4655497335984149791772356871803043756800469n

इन सूट को पहनने के बाद इनका ग्रेसफुल लुक सबको दीवाना बना देता है, राशा ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है, जिसपर गोल्डन कलर का जरी वर्क किया गया है

4655097325464446746479228020380376614932766n

कुर्ती फ्रंट ओपन है और बॉटम में गरारा लुक दिया गया है, साथ में उन्होंने स्टोन इयररिंग और मांग टीका से अपना लुक कंप्लीट किया है, हेयर स्टाइल को राशा ने फ्रंट से ट्विस्ट करके बालों को ओपन रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।