ऑफ शोल्डर मल्टी कलर मिनी फ्रॉक पहने राशा थडानी की बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं, राश ने इस दौरान नो जूलरी लुक रखा है
एग ब्लू कलर की इस बैकलेस ड्रेस में राशा थडानी कमाल दिख रही हैं, ये आउटफिट एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर पहनी थी जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं
हॉल्टर नेक वाली इस बैकलेस मिनी ड्रेस में राशा बेहद स्टनिंग दिख रही हैं, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ के प्रमोशन के दौरान राशा ने ये लुक कैरी किया था
राशा थडानी व्हाइट कलर के इस ऑफ शोल्डर टॉप में काफी स्टनिंग लग रही हैं, स्मोकी आई मेकअप और पोनी टेल उनपर बहुत सूट भी कर रहा है.
ब्लैक कलर के इस डीपनेक आउटफिट में राशा बेहद प्यारी दिख रही हैं, उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी पसंद किया था
रेड कलर के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने राशा बला की हसीन लग रही हैं, इस दौरान उन्होंने अपना मेकअप भी मिनिमल रखा है
राशा इस ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में हूबहू मां रवीना की कॉपी लग रही हैं, स्मोकी आईज उनके लुक को और निखार रहे हैं
बता दें राशा थडानी की पहली फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, फिल्म से उनके कुछ गाने रिलीज हो गए हैं
Janhvi Kapoor: पोंगल के लिए जाह्नवी कपूर के साउथ इंडियन लुक्स से लें आइडिया, मिलेगा क्लासी लुक