Rasha Thadani Stunning Looks: 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasha Thadani Stunning Looks: 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका

44648615315571514584896652065886402011647840n

ऑफ शोल्डर मल्टी कलर मिनी फ्रॉक पहने राशा थडानी की बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं, राश ने इस दौरान नो जूलरी लुक रखा है

468026582183040830462023118140391238981086268n

एग ब्लू कलर की इस बैकलेस ड्रेस में राशा थडानी कमाल दिख रही हैं, ये आउटफिट एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर पहनी थी जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही हैं

473165116183101548752023113522900906487063576n

हॉल्टर नेक वाली इस बैकलेस मिनी ड्रेस में राशा बेहद स्टनिंग दिख रही हैं, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ के प्रमोशन के दौरान राशा ने ये लुक कैरी किया था

463956788182996265282023114448547376527045599n

राशा थडानी व्हाइट कलर के इस ऑफ शोल्डर टॉप में काफी स्टनिंग लग रही हैं, स्मोकी आई मेकअप और पोनी टेल उनपर बहुत सूट भी कर रहा है.

4447699684153101580200396476450760452883901n

ब्लैक कलर के इस डीपनेक आउटफिट में राशा बेहद प्यारी दिख रही हैं, उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी पसंद किया था

4007348403341578525612382628513936558153888n

रेड कलर के हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने राशा बला की हसीन लग रही हैं, इस दौरान उन्होंने अपना मेकअप भी मिनिमल रखा है

3972312063560637101617671046355002747159597n

राशा इस ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में हूबहू मां रवीना की कॉपी लग रही हैं, स्मोकी आईज उनके लुक को और निखार रहे हैं

3448727566187080603160812261292299964318852n

बता दें राशा थडानी की पहली फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, फिल्म से उनके कुछ गाने रिलीज हो गए हैं

428707740184199148640063306903938734081938841nJanhvi Kapoor: पोंगल के लिए जाह्नवी कपूर के साउथ इंडियन लुक्स से लें आइडिया, मिलेगा क्लासी लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।