Rasha Thadani Sizzling Look: ब्लैक ट्यूब टॉप संग छोटी सी स्कर्ट पहन राशा थडानी ने दिए कातिलाना पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasha Thadani Sizzling Look: ब्लैक ट्यूब टॉप संग छोटी सी स्कर्ट पहन राशा थडानी ने दिए कातिलाना पोज

48308861018316559419202311508623752790133223n

राशा थडानी एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं, इन तस्वीरों में वो छोटी सी स्कर्ट पहनकर इतराती दिखी

48287534118316559404202311168892840926827809n

दरअसल राशा थडानी हाल ही में अपनी मां रवीना टंडन के साथ पेरिस फैशन वीक में लग्जरी हैंडबैग ब्रांड के कलेक्शन लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी

483106960183165594912023117560926489342575717n

इसी इवेंट में राशा बेहद गॉर्जियस लुक में नजर आई थी, जिसकी कई तस्वीरें अब उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं

483601034183171391062023114289660686801848519n

इन तस्वीरों में राशा थडानी ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ व्हाइट कलर की शॉर्ट स्कर्ट और मैचिंग ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं

483252116183165593922023111685346039396504105n

राशा ने अपना लुक सेटल मेकअर, खुले कर्ली बालों, ब्लैक बूट्स और हाथों में ब्लैक कलर के कई सारे ब्रेसलेट पहनकर पूरा किया है, साथ ही उन्होंने एक मैचिंग बैग भी कैरी किया

482860768183165594612023113238399551309987915n

राशा का ये लुक फैंस को इस कदर पसंद आ रहा है कि तस्वीरों पर कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं

483575679183171391482023118305283247926692661n

एक्ट्रेस का ये लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही मां-बेटी की जोड़ी को बेस्ट भी बता रहा है

482855863183165595002023112924331928914457626n

बता दें कि राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनको इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं

472523888184828431430103963660997730044730422nBollywood Celebs Holi 2025: शादी के बाद पहली होली मनाएंगे ये स्टार्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।