Rasha Thadani: एक फिल्म करके भी बेहद लग्जरी है राशा थडानी की लाइफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasha Thadani: एक फिल्म करके भी बेहद लग्जरी है राशा थडानी की लाइफ

474487315183114677832023111662899878675436448n

दरअसल हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की, जो अपने लुक्स और एक्सप्रेशन की वजह से फैंस के दिलों में गहरी जगह बना चुकी हैं

471676749183084945492023113891429872261420472n

राशा थडानी 16 मार्च को अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किय , ऐसे में हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं

46046461416930225314470664756837302309474466n

अब ये तो सभी जानते हैं कि राशा थडानी की मां रवीना हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं

4655497335984149791772356871803043756800469n

वहीं उनके पति अनिल थडानी भी एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं, यही वजह है कि राशा ने हमेशा की एक लग्जरी लाइफ जी है

473557465183103838652023113326782505368606776n

राशा थडानी को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है, महज 20 साल की उम्र में उनके पास लैंड रोवर डिफेंडर, Mercedes G-Wagon, BMW, और Audi जैसी गाड़ियां हैं

474573612183114678012023118488134883960770678n

इनके अलावा राशा को महंगे हैंडबैग का भी काफी शौक है, राशा के पास गूची का एक स्लिंग बैग है, जिसकी कीमत करीब 87 हजार रुपए है

471533044183078447342023118258511318016150892n

इसके अलावा उनके पास लुई वुइटन का भी बैग है, जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार के करीब है

465067776183009313272023115040604467779543807n

बता दें कि राशा भले ही फिल्मों में कदम रख चुकी हैं, लेकिन वो अपना खर्चा अपनी पॉकेट मनी से ही करती हैं

474484166183115369272023117091817506146591420n

रिपोर्ट्स के अनुसार हर महीने राशा को अपने पेरेंट्स से लाखों रुपए की पॉकेट मनी मिलती है

45971519323903188546556926630543529625675454n

फिल्मी करियर की बात करें तो राशा थडानी ने अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया है, लेकिन ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई

470178025183860593090982016955301732077948727nAnkita Lokhande Jewellery: अंकिता लोखंडे का एथनिक जूलरी गेम है सबसे ऊपर, देखें 7 शानदार लुक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।