Rasha Thadani Hairstyles: रोका सेरेमनी पर राशा थडानी के हेयरस्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasha Thadani Hairstyles: रोका सेरेमनी पर राशा थडानी के हेयरस्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ

रोका सेरेमनी के लिए राशा थडानी के बेहतरीन हेयरस्टाइल्स, जो आपके लुक को बनाएंगे खास

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ब्लॉकबस्टर डेब्यू के लिए तैयार हैं। राशा थडानी अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ डेब्यू कर रही हैं। राशा थडानी अपनी मां रवीना की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस उनके स्टाइलिश अंदाज को काफी पसंद करते हैं। राशा का फैशन सेंस भी कमाल का है। इसके साथ ही उनके हेयरस्टाइल भी बेहद कमाल के हैं। अगर आपकी सगाई होने वाली है और आप अपने आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल तय नहीं कर पा रही हैं तो आप राशा थडानी के हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

rashathadani169977739932342897002264862606019402310

राशा का फैशनसेंस कमाल का है। इसके साथ ही उनके हेयरस्टाइल भी बहुत शानदार होते हैं।

rashathadani169538437131974383166092352686019402310

अगर आपका रोका होने वाला है और आप अपने आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल डिसाइड नहीं कर पा रही हैं, तो आप राशा थडानी के हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

rashathadani170618531332880431832490466146019402310

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार हैं। राशा थडानी अभिषेक कपूर की फिल्म आज़ाद से बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ डेब्यू कर रही हैं।

rashathadani173003084634880740079193152976019402310

राशा थडानी अपनी मां रवीना की तरह ही बहुत खूबसूरत हैं। राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके स्टाइलिश अंदाज पर उनके फैंस जान देते हैं।

rashathadani169925169332298797579909335616019402310

अगर आप अपने रोके के दिन आसान और सिंपल हेयरस्टाइल रखना चाहती हैं, तो आप राशा के इस मिड पार्टेशन कर्ल्स वाले स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।

rashathadani169977739932342897001006384246019402310

अगर आपको अपने बालों को भी क्लासी और कूल लुक देना है, तो आप ओपन स्ट्रेट हेयरस्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

rashathadani170074329232423922050283591966019402310

मैसी कर्ल्स बहुत ही प्यारे लगते हैं। इसे आप अपने स्पेशल डे पर भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा।

rashathadani171041710733235420389597699946019402310

अगर आप अपने रोके पर क्यूट दिखना चाहती हैं, तो आप राशा के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके साथ मांगटीका लगाकर आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे।

rashathadani172968713434851907482563740756019402310

अगर आप अपवे बालों को घना और बाउंसी दिखाना चाहती हैं, तो आपके लिए साइ़ड पार्टेड कर्ल्स बेस्ट रहेंगे। इसे आप लहंगा या फिर गाउन के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।