Rasha Thadani Hairstyle: हर आउटफिट के साथ जचेंगे राशा थडानी के ये 5 हेयर स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rasha Thadani Hairstyle: हर आउटफिट के साथ जचेंगे राशा थडानी के ये 5 हेयर स्टाइल

rashathadani173063591034931496575794055456019402310

90 के दशक की आइकॉनिक एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी उन्ही की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

rashathadani172968713434851907482563740756019402310 1

स्टार किड राशा थडानी अपनी सुपर स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अप्रोच से सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना चुकी हैं।

rashathadani171689926033779182863923525596019402310

आपको बता दें राशा थडानी 2025 में अजय देवगन के साथ “आजाद” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

rashathadani171594548333699174228734282516019402310

राशा थडानी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अपने स्टाइलिश फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती हैं।

rashathadani172381231234359091647561216026019402310

ऐसे में आज हम आपके लिए राशा थडानी के कुछ सुपर स्टाइलिश हेयर स्टाइलिंग आइडियाज लेकर आए हैं। जिन्हें ट्राई कर आप खूबसूरत लुक्स रीक्रिएट कर सकती हैं।

rashathadani171594548333699174228316634086019402310

कर्ली पोनीटेल

राशा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिंपल कर्ली बालों को नीट पोनीटेल में टाय किया है। आप भी राशा का ये ईजी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

rashathadani173150256535004196845235608896019402310

सॉफ्ट कर्ल हेयर

इस लुक में राशा ने सॉफ्ट कर्ली बालों को फ्रंट से मिडिल पार्टीशन में डिवाइड कर बाउंसी लुक क्रिएट किया है।

rashathadani169977739932342897001006384246019402310 1

सटल स्लीक स्ट्रेट हेयर

आप भी किसी खास इवेंट या पार्टी फंक्शन में इस तरह की वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल करने वाली हैं। तो राशा का ये सिंपल सिल्की स्ट्रेट हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

rashathadani172932747634821737136734948206019402310

हाई पोनीटेल हेयर

इस लुक में राशा ने सिंपल व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पिंक ग्लासी लिप्स और स्ट्रेट हेयर पोनीटेल के साथ स्टाइल किया है।

rashathadani171024352633220859438377639976019402310

फ्रंट रोल हेयर स्टाइल

इस लुक में राशा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सिंपल मैसी लुक में रखकर फ्रंट से मिडिल पार्टीशन में डिवाइड कर रोल किया है।

rashathadani169977739932342897002264862606019402310 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।