नेटफिल्क्स ‘लस्ट स्टोरीज’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विकी कौशल, इस 'रैपर सिंगर' को मिला था ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेटफिल्क्स ‘लस्ट स्टोरीज’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विकी कौशल, इस ‘रैपर सिंगर’ को मिला था ऑफर

बादशाह काफी पहले एक्टिंग डेब्यू कर सकते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। बादशाह ने खुद इस बात

बॉलीवुड में आये दिन कोई ना कोई नया ट्रेंड आता है और आजकल एक्टर्स भी सिर्फ एक फील्ड पर फोकस नहीं करते बल्कि एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग में भी हाथ आजमा रहे है। वहीँ अब सिंगर्स और रैपर भी अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। 
1563347591 1
दिलजीत दोसांझ के बाद अब जाने माने रैपर सिंगर बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ से बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है। 
1563347600 badshah (2)
लेकिन आपको बता दें बादशाह काफी पहले एक्टिंग डेब्यू कर सकते थे पर ऐसा हो नहीं पाया। बादशाह ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके इस फिल्म से पहले बॉलीवुड और वेब सीरीज में अभिनय का ऑफर मिला था पर उन्होंने स्वीकार नहीं किया।  
1563348474 gbhh
रैपर बादशाह भले ही ‘खानदानी शफाखाना’ से अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत कर रहे हों लेकिन संगीतकार ने खुलासा किया कि करण जौहर ने पहले उन्हें ‘लस्ट स्टोरीज’ में विकी कौशल वाली भूमिका और ‘गुड न्यूज’ में दिलजीत दोसांझ वाली भूमिका की पेशकश की थी। 
1563347613 badshah (5)
आपको बात दें नेटफ्लिक्स पर प्रसारित ‘लस्ट स्टोरीज’ पिछले साल रिलीज हुई थी जबकि अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म ‘गुड न्यूज’ दिसंबर में रिलीज होने वाली है। 
1563347629 badshah (4)
बादशाह ने मीडिया से कहा, ‘‘‘लस्ट स्टोरीज’ में मुझे विकी कौशल वाली भूमिका मिल रही थी। मैंने सोचा कि मैं ये भूमिका कैसे निभा सकता हूं? लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैंने सोचा विकी ने बेहद उम्दा तरीके से ये भूमिका निभायी।”
1563348501 lust
मशहूर रैपर का कहना है , ” इसके बाद मुझे ‘गुड न्यूज’ में दिलजीत दोसांझ वाली भूमिका की भी पेशकश की गयी थी और निर्माता फिल्म में मुझे लेने के लिये बहुत इच्छुक थे। चीजें लगभग तय हो गयी थीं लेकिन कहीं कुछ काम नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि दिलजीत मुझसे बेहतर अभिनेता हैं।’’ 
1563347642 badshah (1)
रैपर ने कहा कि उन्होंने फिल्मों को कभी भी शुरू में ही नहीं ठुकराया लेकिन ‘‘किन्हीं कारणों’’ से चीजें काम नहीं कर पायीं। उनकी पहली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी सिन्हा होंगी जो दो अगस्त को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।