टीवी का मोह है ही ऐसा कि फिल्मों में व्यस्त होने के बावजूद दिल में यह इच्छा रहती है कि क्यों न टीवी पर चेहरा दिखाया जाए, क्योंकि इसका दर्शक वर्ग विशाल है। रणवीर सिंह इस समय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकार हैं। तीन साल तक उनके पास डेट्स नहीं हैं, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इतनी व्यस्तता के बावजूद वह टीवी शो करने का मोह त्याग नहीं पाए।
रियलिटी शो के पहले एक्ट में रणवीर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के गाने ‘गजानना’ पर प्रस्तुति देते दिखाई देंगे। वह 14 प्रतिभागियों और ‘ओम शांति ओम’ की अवधारणा से परिचय करवाएंगे।
बता दें कि स्टार भारत का यह अपकमिंग रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ भजन के कांसेप्ट पर बेस्ड होगा। बाबा रामदेव के अलावा मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस शो में यह दोनों जज की भूमिका में नज़र आएंगे।
रणवीर ने अपने बयान में कहा, ”‘ओम शांति ओम’ की अवधारणा बहुत अनोखी है. मैं इसके पहले एपिसोड का हिस्सा बनकर और प्रतिभागियों का दर्शकों से परिचय कराने को लेकर खुश हूं। मैं एक विशेष मंच प्रस्तुति के साथ शो को शुरू करूंगा। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए ‘शुभ आरंभ’ का 28 अगस्त का एपिसोड देखें।”
सूत्रों की मानें तो रणवीर सिंह ने एक टीवी शो के लिए हामी भरी है। खबर के मुताबिक, रणवीर सिंह योग गुरु बाबा रामदेव के धार्मिक म्यूजिक रिऐलिटी शो ओम शांति ओम के पहले एपिसोड को होस्ट करेंगे। इस शो को बनाने का उद्देश्य है कि यंग जेनरेशन खुद को भक्ति संगीत से जोड़ सके।
इस शो में 14 कंटेस्टेंट शामिल होंगे जो कि भजन सुनाएंगे। यह शो यूथ में भजन की समझ पैदा करने के लिए शुरू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ‘नच बलिए 8’ में सोनाक्षी सिन्हा बतौर अच्छी भूमिका के लिए उन्हें इस शो का जज बनाया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि यह शो 28 अगस्त से शाम 6 बजे ऑनएयर होगा।