विजय देवरकोंडा का मजाक उड़ाते दिखे रणवीर सिंह,एक्टर को किया जमकर ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विजय देवरकोंडा का मजाक उड़ाते दिखे रणवीर सिंह,एक्टर को किया जमकर ट्रोल

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के एक्टिंग के तो सभी लोग फैन हुए रहते हैं। विजय के सिर्फ

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के एक्टिंग के तो सभी लोग फैन हुए रहते हैं। विजय के सिर्फ साउथ में नहीं नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कई ऐसे फैंस हैं जो उनकी एक्टिंग के दीवाने हुए रहते हैं।  वही विजय फिल्मों में सिंपल और सादा लुक में नजर आते हैं शायद असल ज़िन्दगी में भी एक्टर उसी सादगी के साथ रहना पसंद करते हैं।  दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। 21 जुलाई 2022 को हैदराबाद में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया।प्रमोशन के दौरान एक्टर काफी सिंपल लुक में नजर आए।  जिसके बाद अब उनके लुक को लेकर रणवीर सिंह उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए हैं।  

दरअस्ल रणवीर सिंह जो अकसर खुद ही अतरंगी कपड़ो में नजर आते हैं। वो अब दूसरे एक्टर के कपड़ो पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई में अपनी फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए विजय देवरकोंडा ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर ‘THE’  लिखा हुआ था। इसके साथ उन्होंने बेज कलर की कार्गो पैंट को मैच किया था। इस लुक के साथ उन्होंने चप्पल को पेयर किया था। वही एक्टर की चप्पल वाले लुक पर अब रणवीर ने विजय पर करारा तंज कसा हैं, और एक्टर के ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल खड़ा कर दिया हैं।  
वही रणवीर ने विजय के लुक पर कमेंट करते हुए कहा, “भाई का स्टाइल देखो, ऐसा लग रहा है, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं या मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं।” इसके साथ ही उन्होंने विजय की तुलना जॉन अब्राहम से भी कर दी, जिन्हें अक्सर इवेंट्स में चप्पलों में देखा गया है। वहीं, रणवीर के लुक की बात करें, तो उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक ट्राउज़र पहने हुए थे, जिसे सिल्वर-ग्रे जैकेट और ब्लैक बूट्स के साथ पेयर किया था। 
1658480903 vlcsnap 2022 07 22 11h42m28s684
विजय देवकोंडा की इस फिल्म की बात करे तो फिल्म में विजय को मुंबई के एक अंडरडॉग फाइटर के रूप में दिखाया गया है, जो एक एमएमए चैंपियनशिप में भाग लेता है। विजय की ये स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 25 अगस्त 2022 को पांच भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।अब देखना ये दिलचस्प होने वाला हैं की फिल्म परदे पर कितना धमाल दिखा पाती हैं, और दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।