अतरंगी ड्रेस और पिंक जूते में नज़र आए रणवीर सिंह, लटकते नाड़े ने खींचा सबका ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अतरंगी ड्रेस और पिंक जूते में नज़र आए रणवीर सिंह, लटकते नाड़े ने खींचा सबका ध्यान

सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह अटपटे अंदाज में

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का आज ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर लॉन्च होते ही फैंस इसे काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह अटपटे अंदाज में तो दिखाई दे रहे है और साथ ही ऐसी हरकत करते भी दिख रहे है कि ये वीडियो फैंस का ध्यान खींच रहा है।
1650369459 277598763 948841712486905 1218307171564236270 n
आपको बता दें, फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर मुंबई में रिलीज हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस फिल्म के लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के लीड सितारे रणवीर सिंह और शालिनी पांडे नज़र आए। हमेशा की तरह रणवीर सिंह इस मौके पर अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेन्स में दिखाई दिए। और साथ ही रणवीर का नाड़ा भी लटकता हुआ नज़र आया।
1650369560 278679371 302486081964133 3064555952655251544 n (2)
दरअसल, इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी को-एक्ट्रेस शालिनी पांडे के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रणवीर ने कोट और पैंट पहना है जो पहली नज़र में आपको नाइट सूट लगेगा। खास बात है कि इस पैंट और कोट के साथ रणवीर ने पिंक कलर के जूते पहने हुए है। रणवीर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। साथ ही रणवीर के फैंस उनके इस लुक को देखकर कॉमेंट भी कर रहे है।
1650369649 277901226 2232317260260136 510630575107817577 n
वहीं वीडियो में रणवीर सिंह, शालिनी पांडे के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं जो कि बेबी की तरफ इशारा कर रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का टाइटल ट्रैक चल रहा है जिसमें ये दोनों अपने दोनों हाथों को मिलाकर उसे झूले की तरह झुलाते हुए नज़र आ रहे हैं।

बता दें, फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक लीड रोल में दिखाई देंगे। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है। ये दिव्यांग की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की ये फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।