कॉफी विद करण के सातवें
सीजन में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहले मेहमान के रुप में शामिल हुए। जबसे शो का
प्रीमियर हुआ शो किसी ना किसी वजह से चर्चे में बना हुआ है। लेकिन अब शो की वजह से
एक ऐसी सेलिब्रिटी चर्चे में बनी है जो अभी तक शो का हिस्सा नहीं बनी हैं। हम
बात कर रहे हैं उर्फी जावेद की। बिग बॉस ओटीटी से
पॉपुलर हुईं उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। उर्फी
जावेद के फैशन और स्टाइल के ना केवल लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी दीवाने हैं। हाल
ही में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7 में
पहुंचे रणवीर सिंह ने उर्फी को फैशन आईकन बताया है।
करण जौहर ने चैट
शो में रणवीर सिंह से सवाल किया था कि किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी
रिपीट किया है? रणवीर सिंह ने
बिना वक्त गवाए उर्फी जावेद का नाम लिया। इसके बाद आलिया भट्ट ने कहा कि ‘ये उनके लिए बुरा सपना होगा. तभी रणवीर सिंह ने
उर्फी का साइड लेते हुए कहा कि वो नई फैशन आइकन हैं।‘
उर्फी ने दिया रिक्शन-
वहीं, अब उर्फी ने रणबीर
सिंह से मिले इस कॉम्प्लीमेंट पर रियक्ट किया है। उर्फी बताती हैं कि “मुझे विश्वास नहीं हुआ। जब मुझे इस बात
का पता चला तो मैं फिल्म देख रही थी। मुझे लोगों के बहुत फोन आ रहे थे और लोग मुझे
‘कॉफी विद करण का वीडियो भेज रहे थे। फिर मुझे मेरी बहन ने
फोन किया और कहा कि रणवीर ने तुम्हें फैशन आइकन बताया है।”
रणवीर सिंह किसी को फैशन आईकन बोले ये छोटी बात तो हैं नहीं। रणवीर सिंह खुद अतरंगी ड्रेसिंग की
वजह से चर्चे में रहते है तो ऐसे में उर्फी का खुश होना लाजमी है। उर्फी जावेद ने
अपनी इंस्टा स्टोरी में इस चैट शो का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा-
‘मुझे नहीं पता कि कैसे रिएक्ट करूं। लेकिन रणवीर सिंह तुम
बहुत स्वीट हो।