भंसाली के बाद इस डायरेक्टर ने थामा रणवीर सिंह का हाथ, जल्द शुुरु होगी इस बिग बजट फिल्म की शूटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भंसाली के बाद इस डायरेक्टर ने थामा रणवीर सिंह का हाथ, जल्द शुुरु होगी इस बिग बजट फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की पिछली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ फ्लॉप गई थी। मगर रणवीर सिंह को नए अंदाज

रणवीर सिंह उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जिनकी फिल्म देखने के लिए उनके
फैंस हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। रणवीर सिंह का हर कैरेक्टर में खुद को बखूबी
ढ़ाल लेते है और यही वजह है कि दर्शक उन्हें बिग स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से
इंतजार करते है। अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत ही आज रणवीर इंडिया के मोस्ट
क्रेडिबल एक्टर्स में से एक बन गए है। इस वक्त रणवीर सिंह हर फिल्म मेकर और
डायरेक्टर की पहली पसंद है ऐसे में खबर आ आई है कि रणवीर सिंह जल्द ही नेशनल
अवॉर्ड विनिंग फिल्म देने वाले डायरेक्टर की बिग बजट फिल्म करने जा रहे हैं।

1658816564 278043428 447387160471451 5829389103497106907 n

जहां रणवीर सिंह इस अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर विवादों में घिरे हुए है वहीं
अब खबरें है कि एक्टर के हाथ एक बिग बजट फिल्म लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक फेमस निर्देशक ओम राउत और रणवीर सिंह एक बड़े पैमाने की फिल्म को लेकर बात
कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद रोमांचक हो सकती है। जो रणवीर सिंह को ध्यान
में रखकर तैयार की गई है। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है।

1658816716 dc cover fdaaqkpj75bc2roc189ti4bge0 20191223000217.medi

जानकारी के अनुसार, इस बिग बजट फिल्म
को लेकर ओम और रणवीर के बीच अंतिम चरण की बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो
रणवीर और ओम का कोलैबोरशन दिलचस्प होगा और भंसाली की फिल्मों के बाद ओम राउत के
साथ रणवीर का नया अंदाज देखने को मिलेगा। एक तरह जहां नेशनल अवॉर्ड विनिंग
तान्हाजीः द अनसंग वॉरियरदेने वाले डायरेक्टर ओम राउत हैं तो दूसरी तरफ
टैलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह हैं
, जिन्होंने अपने
आप को इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में शामिल किया है।

1658816950 111

फिलहाल ओम अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म, आदिपुरुष के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं, जिसमें बाहुबली फेम प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन शामिल हैं। वहीं
रणवीर सिंह के पास भी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है। रणवीर इस समय फिल्म
इंडस्ट्री के सभी बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे है। जहां वो मशहूर एक्शन
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में दिखने वाले है। यह फिल्म इसी साल 23
दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं दूसरी तरफ वह संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा में भी लीड रोल में
है इस फिल्म में आलिया भट्ट को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है। इसके अलावा करण
जौहर के निर्देशन में बन रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी रणवीर सिंह और
आलिया भट्ट एक दूसरे से रोमांस करते दिखाई देंगे। सबसे खास बात ये है कि रणवीर
सिंह साउथ के फेमस निर्देशक एस. शंकर की कल्ट क्लासिक
अन्नियांके रीमेक में भी
दिखाई देने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।