नए लुक में नजर आए Ranveer Singh, तस्वीरों में अपनी मां की ये खास चीज पहने दिखे एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए लुक में नजर आए Ranveer Singh, तस्वीरों में अपनी मां की ये खास चीज पहने दिखे एक्टर

हाल ही में रणवीर और दीपिका ने अपने नए घर पर गृह प्रवेश पूजा भी किये। जिसकी झलक

बॉलीवुड के बाजीराव यानि की
रणवीर सिंह इन कुछ महीनों खूब चर्चा में रहे। एक्टर ने एक मैगजीन के लिए न्यूड
फोटोशूट कराया था, जो खूब चर्चा में रहा। लेकिन इसके साथ ही एक्टर कई विवाद में भी
घिरे रहे। न्यूड फोटोशूट मामले में एक्टर पर एफआईआर भी किया गया। हालांकि एक्टर ने
पूरे मामले पर चुप्पी साधी रही। रणवीर उस दौरान बहुत से इवेंट में बिल्कुल कूल
अंदाज में नजर आए। हाल ही में रणवीर और दीपिका ने अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा
करते दिखे। जिसकी झलक एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर दी। अब एक्टर ने एक नए लुक में
फैंस को अपनी झलक दी है। रणवीर के इस नए लुक में कुछ खास छिपा है। जिसे जानने के
बाद फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

टक्सीडो पहने किलर लुक में दिखे रणवीर

रणवीर सिंह ने अपने सोशल
मीडिया पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में रणवीर ट्रिम्ड
दाढ़ी
, ब्लैक टक्सीडो सूट के साथ व्हाइट क्रिस्ड शर्ट, ब्लैक
टाई
, चोटी में बंधे बाल और ब्राउन-ब्लैक शेड्स में दिखाई दिए। लेकिन इन तस्वीरों में सभी का ध्यान रहा रणवीर
सिंह
के डायमंड ईयररिंग्स पर। जी हां, इन तस्वीरों में रणवीर डायमण्ड इयररिंग्स में दिखाई पड़ रहे हैं।
बता दें कि ये कोई ऐसा वैसा इयररिंग नहीं है बल्कि रणवीर का इयररिंग भी बहुत खास
है। दरअसल कुछ समय पहले कॉफी विद करण 7 में रणवीर ने बताया था कि उन्हें अपनी
मम्मी के डायमण्ड इयररिंग्स बहुत पसंद है।रणवीर ने बताया था कि वो उन्हें पहना भी
करते है। रणवीर को अपनी मां का ये इयररिंग इतना पसंद आया कि उन्होंने म
म्मी से
ये डायमंड ईयररिंग्स लेकर उन्होंने बदले में उन्हें इनसे भी बड़े डायमंड ईयररिंग्स
दिलवाए थे

Ranveer Singh 'mans up' in black suit and white shirt, looks dapper and  impresses Bhojpuri actress Monalisa | IWMBuzz

रणवीर की ये बात सुनकर शो
होस्ट करण जौहर काफी इंप्रेस्ड हुए थे। रणवीर अपनी नई तस्वीरों में इन इयररिंग्स
को फ्लांट करते दिख रहे हैं। वहीं, कमेंट में फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे
हैं। लोगों को रणवीर का नया लुक काफी पसंद आ रहा है। वहीं, रणवीर की इन तस्वीरों को महज कुछ घंटे में चार लाख से भी ज्यादा लाइक किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।