Don 3 में पक्की हुई Ranveer Singh की एंट्री, फिल्म का धांसू टीजर कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Don 3 में पक्की हुई Ranveer Singh की एंट्री, फिल्म का धांसू टीजर कर देगा हैरान

11 मुल्कों की पुलिस जिसे ढूंढ रही थी वो गुनेगार एक बार फिर से दस्तक देता हुआ दिख

11 मुल्कों की पुलिस जिसे ढूंढ रही थी वो गुनेगार एक बार फिर से दस्तक देता हुआ दिख रहा हैं। ये डायलॉग तो आपको याद हो होगा। अगर भूल गए होंगे तो आपको याद दिला दे की ये डायलॉग किसी और फिल्म की नहीं बल्कि बॉलीवुड की दमदार फिल्म डॉन की हैं। जहां डॉन को लेकर कल से ही इंडस्ट्री में हलचल मची हुई हैं। दअरसल बीते दिन यह खबर सामने आई थी की ‘डॉन 3’ में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणवीर सिंह ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को रिप्लेस कर दिया हैं। ऐसे में कुछ लोगों को फिर भी इस बात पर यकीन नहीं हो रह था। लेकिन अब यह निश्चित हो गया हैं की डॉन 3 में रणवीर की एंट्री हो चुकी हैं। इस बात का गवाह खुद फिल्म का ये धांसू टीज़र बता रहा हैं। 
1691576776 srk don 3
दरअसल बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अभी हाल ही अपनी नई फिल्म ‘डॉन 3’ की घोषणा की थी। ऐसे में आज फरहान ने फिल्म का टीज़र भी रिलीज कर दिया हैं। टीज़र वीडियो में रणवीर सिंह का ‘डॉन3’ वाला लुक दिखाया गया है। रणवीर ने टीज़र में धमाकेदार एंट्री मारी हैं। इसी के साथ टीजर में रणवीर कई भारी-भरकम डायलॉग भी मारते दिख रहे हैं। 
1691576792 363787265 617105240534449 8963614011908939563 n
टीजर की शुरुआत में हमें ये सुनने को मिल रहा हैं की- ‘शेर जो सो रहा हैं वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो फिर जाग उठा हूं मैं, फिर सामने जल्द आने को…क्या हैं ताकत मेरी, क्या हैं हिम्मत मेरी…फिर दिखाने को। मौत से खेलना ज़िन्दगी हैं मेरी, जीतना ही मेरा काम हैं, तुम तो वो जानते हो जो मेरा नाम हैं। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढ़ती हैं मुझे…पर पकड़ पाया हैं मुझे कौन… मैं हूं डॉन। वही इस दमदार डायलॉग के बाद रणवीर सिंह का फेस रिवील किए जाता है।
1691577368 361924776 661770732638543 7539816989408313729 n
वही इस टीज़र को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा हैं। ए न्यू ऐरा बिगिंस #डॉन 3 फिल्म के इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस टीजर वीडियो में फिल्म रिलीज के बारे में भी बताया गया है। टीजर में बताया गया है कि फिल्म ‘डॉन 3’ साल 2025 में धमाकेदार अंदाज में बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारने वाली हैं। वही अब टीजर पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग जहां तारीफ करते दिख रहे हैं। तो वही कुछ लोग टीजर को जमकर ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 
1691576819 farhanakhtardon31691498209
1691576829 3
1691576835 1
1691576841 2
बता दे की डॉन 3 का टीज़र देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं क्योंकि फिल्म में रणवीर सिं की एंट्री हो गई है। ऐसे में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक फैन ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘तुझको तो 1 मुल्क की पुलिस भी ना ढूंढे’, 
1691576852 362710198 250452537780502 2069226852576808823 n
वही एक फैन ने कमेंट कर लिखा हैं की- ‘रणवीर भाई मजा नहीं आया, आप सर्कस 2 बनाओ’, वही एक फैन ने तो यह तक लिख दिया की- ‘सस्ता डॉन’ वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातार टीजर और रणवीर सिंह को ट्रोल करते दिख रहे हैं।    
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।