रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से सोशल मीडिया पर की ऐसी डिमांड, अर्जुन कपूर ने लिए जमकर मजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से सोशल मीडिया पर की ऐसी डिमांड, अर्जुन कपूर ने लिए जमकर मजे

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जिस तरह से एक-दूसरे को पोस्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हैं, अक्सर सोशल मीडिया

बी-टाउन के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कभी भी एक दूसरे पर प्यार
लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों को एक दूसरे की
पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते देखा जाता है। खासतौर पर रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका
के लिए अपना प्यार जाहिर करने में पीछे नहीं रहते हैं और एक बार फिर एक्टर ने कुछ
ऐसा किया है। रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन इस वक्त हर
किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

1656486944 1761871 ranveer deepika

रणवीर ने शेयर की फोटो

1656486851 280175750 1326961584475710 6882217198578373085 n

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। एक्टर ने अपनी ब्लैक
एंड वाइट तस्वीर फैंस के साथ साझा की है जिसमें वह बेहद डैसिंग लग रहे हैं। तस्वीर
में उन्हें एक जेंटलमैन की तरह कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। भले ही रणवीर
शादीशुदा हो और अपनी वाइफ से बेशुमार मोहब्बत करते हैं लेकिन आज भी वह लाखों फीमेल
फैंस की दिलों की धड़कन है और उनके इस डैसिंग लुक पर उनके चाहने वाले अपना दिल हार
जाते हैं।

रणवीर ने की मजेदार डिमांड

रणवीर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और सबसे ज्यादा खास
बात यह है कि एक्टर की फोटो से ज्यादा उनका कैप्शन सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा
है। बाजीराव एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
मेरी पत्नी के कमेंट का इंतजार कर रहा हूं।इस पोस्ट पर अभिनेता ने अपनी वाइफ दीपिका
पादुकोण को टैग भी किया है।

अर्जुन कपूर ने मारी बाजी

1656486865 screenshot 1

अभिनेता की पोस्ट पर दीपिका कुछ कहती उससे पहले ही रणवीर के जिगरी यार अर्जुन
कपूर ने बाजी मार ली। अर्जुन ने रणवीर की फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा,
क्लीन एंड लीन। अर्जुन कपूर और
रणवीर सिंह बॉलीवुड में एक दूसरे के काफी करीब है दोनों को फिल्म गुंडे में एक साथ
बिग स्क्रीन पर देखा गया था।

दीपिका ने रणवीर से कहा

1656486872 screenshot 2

रणवीर किसी चीज की डिमांड करें और उनकी लवली वाइफ दीपिका उसे पूरा ना करें,
ऐसा तो कभी नहीं हो सकता है। रणवीर की फोटो पर कॉमेंट करते हुए दीपिका पादुकोण ने
कॉमेंट कर कहा,
मेरे पास जल्द से जल्द आ
जाओ।
अभिनेता की इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 60 हजार
से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।