Ranveer Singh अपनी फिल्‍म ‘सिम्‍बा’ के लिए इस अभिनेता को कर रहे है हूबहू कॉपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer singh अपनी फिल्‍म ‘सिम्‍बा’ के लिए इस अभिनेता को कर रहे है हूबहू कॉपी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Ranveer singh इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिम्बा की शूटिंग में बिजी चल रहे

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Ranveer singh इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार कॉमेडी करते हुए नजर आने वाले हैं। जाहिर सी बात है कि रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी कैरियर में अब तक कई तरह के रोल काफी अच्छे तरह से निभाएं हैं।

d

चर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के नेगेटिव रोल में दशर्को पर अपनी एक अलग छाप छोडऩे वाले Ranveer singh अब अपने एक बिल्कुल नए लुक में नजर आने वाले हैं। वहीं अपने इस रोल को लेकर वह इस सुपरस्टार को अपनी प्रेरणा मानते हैं।

ranveer singh simbaa sara roles khan play 17bb7562 6984 11e8 af35 5e950c6035ab

बता दें की Ranveer singh की पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था और लगभग 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

https://www.instagram.com/p/BkHLKtCHWFI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

रणवीर सिंह ने कहा इस एक्टर को देख कर कॉमेडी फिल्म कर रहा हूँ

हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में Ranveer singh ने कहा, ‘मैं गोविंदा का बड़ा फैन हूं। मैं जानता हूं कि पहली बार पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म कर रहा हूं।  लेकिन मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि मेरी कुछ पसंदीदा फिल्म जिन्हें देखकर मैं बड़ा हुआ हूं वे गोविंदा की रही हैं। इसलिए इस स्टाइल की फिल्मों से मैं पूरी तरह से वाकिफ हूं।’

https://www.instagram.com/p/Bc-C7m5l8rS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि फिल्म ‘सिम्बा’ में Ranveer singh एक पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं। जिसमें उनके साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान रोमांस करती हुई नजर आएंगी।

243887 ranvver singh 1

यह फिल्म तेलुगू ब्लॉकबस्टर टेंपर की हिंदी रीमेक है और इसे मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अगले साल Ranveer singh की एक और फिल्म ‘गली बॉय’ रिलीज होगी।

91 alia 5

जिसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। उनके साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली है।1 450

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।