कमल हसन की विक्रम को सर्पोट करना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने जमकर लगाई लताड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमल हसन की विक्रम को सर्पोट करना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने जमकर लगाई लताड़

साउथ फिल्मों के आगे बॉलीवुड फिल्मों के ना चलने के बाद साउथ वर्सेस बॉलीवुड स्टार्स के बीत एक

साउथ फिल्मों के आगे बॉलीवुड फिल्मों के ना चलने के बाद साउथ वर्सेस बॉलीवुड
स्टार्स के बीत एक अलग ही जंग छिड़ चुकी है। साउथ फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर
रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। वहीं एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी
तरह फ्लॉप हो रही है। ऐसे में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म
विक्रमरिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

1653221395 1653220741 280374937 574030840594157 8755721836508594875 n

कमल हसन अपनी फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे है। तो वहीं इसी बीच बॉलीवुड
एक्टर रणवीर सिंह ने विक्रम का सर्पोट करते हुए उसका हिंदी ट्रेलर सोशल मीडिया पर
शेयर भी किया। हालांकि रणवीर का साउथ फिल्म को सर्पोट करना कुछ लोगों को रास नहीं
आया और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

1653221404 1653220757 280463224 512070700552004 7543271433027773389 n

बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहाद फासिल लीड रोल
में नजर आने वाले हैं। तो वहीं एक्टर सूर्या कैमियो करते दिखेंगे।
विक्रमइस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। इसके निर्देशक लोकेश
कनगराज हैं। फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनाई गई है और उसे हिंदी भाषा में भी
रिलीज किया जाएगा।

दरअसल, रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म विक्रम का ट्रेलर शेयर किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा,
, ‘मेरे टैलेंटेड
दोस्त लोकेश और भारतीय सिनेमा गे दिग्गज कमल हासन को चीयर्स। यह ट्रेलर आग है।
 जहां
एक्टर की इस पोस्ट की कमल हसन के फैंस ने सराहना की है। वहीं नेटिजन्स को रणवीर का
साउथ मूवी को प्रमोट करना बिल्कुल नहीं भाया है।

रणवीर सिह को उनकी इस पोस्ट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है । ट्रोलर्स का कहना
है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा
, ‘उधर इनकी बॉलीवुड की लंका लगी पड़ी है, टॉलीवुड को प्रमोट करने
चले आए।

1653221442 279786096 531732545160932 6793949610644782297 n

तो वही दूसरे
यूजर ने लिखा, फिल्म को प्रमोट करो और अपनी फिल्म का पता नहीं है। फ्लॉप हो गई है
या क्या हुआ
, उसके बारे में कुछ बोलोगे नहीं। एक यूजर लिखते हैं, ‘अब अचानक बॉलीवुड को साउथ के नए दोस्त मिल गए।
पैसा कमाना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।