Ranveer Singh के हाथ लगा जैकपॉट, एक्टर को लेकर फिल्ममेकर शंकर बनाने जा रहे सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Singh के हाथ लगा जैकपॉट, एक्टर को लेकर फिल्ममेकर शंकर बनाने जा रहे सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म !

रणवीर सिंह ब़ॉलीवुड के सबसे एक्टिव और एनर्जेटिक एक्टर्स में से एक है। रणवीर सिंह आने वाले समय

रणवीर सिंह ब़ॉलीवुड के सबसे एक्टिव और एनर्जेटिक एक्टर्स में से एक है। रणवीर सिंह अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग
सेंस और आउटफिट को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरते है। रणवीर सिंह आने वाले समय में कई
फिल्मों में नजर आने वाले है, लेकिन इन दिनों उनकी एक फिल्म की चर्चा जोरों पर है,
जिसे सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म बताया जा रहा है।

Sanjay Leela Bhansali's Padmaavat: More fiction than history | Eye News,The  Indian Express

रणवीर सिंह ने
अपने अब तक के करियर में फिल्म
प़द्मावत, बाजीराव मस्तानी और राम लीला में ऐसे ऐसे किरदार बड़े पर्दे पर निभाए  है, जिन्हें इतनी
आसानी से भूला नहीं जा सकता है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि रणवीर सबसे बड़ी पैन
इंडिया फिल्म का हिस्सा बनने वाले है, जिसे फिल्ममेकर शंकर उनके साथ बनाने जा रहे
है।

Ranveer Singh turns 37: Less-known facts about the star | Deccan Herald

रणवीर सिंह अपनी
कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है, लेकिन इन दिनों रणवीर की इस फिल्म
से जुड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसे जानने के बाद अब रणवीर के फैंस की खुशी सातवें
आसमान पर पहुंचने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, मशहूर फिल्ममेकर शंकर रणवीर
सिंह को लेकर सबसे बड़ी पैन इंडिया बनाने वाले है।

खबरों की मानें
तो, ये फिल्म तमिल एपिक नॉवेल वेलपरी पर बेस्ड होगी जिसे कुल तीन पार्ट्स में
रिलीज करने की योजना है।
अब इस खबर के बाद रणवीर के
फैंस अभी से फिल्म का इंतजार करने लग गए है क्योंकि दिलचस्प बात ये भी है कि इस
फिल्म को सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म बताया जा रहा है। 
खबरों की मानें
तो, फिल्म की कहानी इतनी बड़ी और मुश्किल है कि इसके सभी पहलुओं को एक फिल्म में दिखाना
नामुमकिन है, इस वजह से ही शंकर ने इसे तीन पार्ट्स में रिलीज करने का मन बनाया
है। रिपोर्ट तो यहां तक आ रही है कि अगले साल तक इसके पहले पार्ट की शूटिंग शुरू हो
सकती है।

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: How Ranveer Singh, Alia Bhatt, Shabana Azmi,  KJo's love overwhelmed Dharmendra | PINKVILLA

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानीमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले है। इसके साथ ही रणवीर फिल्म सर्कस में भी नजर आने
वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।