रणवीर सिंह ने किया इस एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट, कहा- ‘इनकी वजह से बढ़ रही है गर्मी’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह ने किया इस एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट, कहा- ‘इनकी वजह से बढ़ रही है गर्मी’

हाल ही में प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह पहुंचे रेमो डिसूज़ा, मौनी रॉय और सोनी बेंद्रे के रियलिटी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’  के लिए बड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। रणवीर सिंह इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हर दिन कहीं ना कहीं नज़र आ रहें हैं। और हाल ही में प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह पहुंचे रेमो डिसूज़ा, मौनी रॉय और सोनाली बेंद्रे के रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ के सेट पर। जहां उनकी नज़र एक हसीना पर जाकर टिक गई।
1651558895 279511123 767688117930589 7838042108220905945 n
आपको बता दें एक्टर रणवीर सिंह ने यहां की कुछ झलकियों फैन्स के साथ शेयर की हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी में शो के जजेस के साथ की कुछ फोटोज़ और वीडियो पोस्ट कर मौनी रॉय को ग्लोबल वॉर्मिंग का असल कारण बताया है। अब ब्लैक और सिल्वर रंग के लहंगे-चोली में मौनी कहर ढा रही थीं। तो वहीं रणवीर हमेशा की तरह अपने कलरफुल अटायर लुक में नज़र आ रहे थे।
1651558400 278156616 2848546568780644 2332842166651598901 n
दरअसल, रणवीर सिंह के पोस्ट किए गए इस वीडियो में वो कहते नज़र आ रहें हैं, “मौनी जी, देश में हीट वेव चल रही है। कुछ तो रहम करो। वैसे भी अगर यहां भी गर्मी बढ़ जाएगी तो मैं उसके लिए पूरी तैयारी करके आया हूं।” और इतना कहते ही रणवी एक फायर एक्सटींग्यूशर उठा लेते है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही दोनो के फैंस इस वीडियो पर खूब लाइक और कॉमेंट कर रहें है।
1651558631 1647937018 did lil masters
बता दें इस शो में, रणवीर सिंह ने अपने स्टाइल को बरकरार रखते हुए रंग-बिरंगी शर्ट पहनी है। जो दिखने में काफी अतरंगी लग रही है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस शर्ट की कीमत 90 हजार के आसपास है। तो वहीं दूसरी तरफ मौनी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

जानकारी को अनुसार बता दें कि 13 मई को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’  का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक गांव में लड़कियों से ज्यादा लड़कों को तवज्जो दी जाती है। और लड़की होने पर उसे मार दिया जाता है। कॉमेडी-ड्रामा वाली इस मूवी में बोमन ईरानी, शालिनी पांडे  और रत्ना पाठक अहम भूमिका में नज़र आएंगे। अब इस मैसेज भरी फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।