रणवीर सिंह हर आउटफिट में साबित करते है कि फैशन सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, क्रिएटिविटी और अपने व्यक्तित्व को खुलकर व्यक्त करने का जरिया है
रणवीर ने हाल ही में एक इवेंट में मोज़ेक ब्लैक शेरवानी पहनकर सबका ध्यान खींचा. इस शेरवानी में काले और मेटैलिक पैटर्न्स का खूबसूरत मेल दिखा, जो उनकी करिश्माई पर्सनैलिटी को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट करता है.
एनिमल प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट्स के साथ रणवीर ने एक परफेक्ट बैलेंस क्रिएट किया. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्राउन हैट पहनी, जो उनके डैपर स्टाइल को और भी निखारती है.
ब्लैक बंधगला सूट के साथ रणवीर ने ग्लैमर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. ब्लैक कुर्ता और ट्राउज़र्स के साथ बंधगला पर नीले फीनिक्स का प्रिंट उनके आउटफिट को शानदार बना रहा था.
रणवीर का ऑफ-व्हाइट शेरवानी लुक सादगी और शाही अंदाज़ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. गोल्डन एंब्रॉयडरी और डेलिकेट डीटेलिंग इसे बेहद खास बनाते हैं.
डीप पर्पल बनारसी शिकारगाह शेरवानी में रणवीर ने पारंपरिक और लक्ज़री का सुंदर तालमेल पेश किया. गोल्ड बनारसी बंधगला जैकेट ने उनके ट्रेडिशनल लुक में क्लासिक टच जोड़ा.
व्हाइट डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र और मैचिंग पैंट्स के साथ रणवीर का यह लुक क्लासी और ट्रेंडी दोनों था. व्हाइट एंकल-लेंथ बूट्स ने उनके इस आउटफिट को और खास बना दिया.
गोल्ड और ब्लैक बारोक पैटर्न वाली सिल्क शर्ट में रणवीर ने एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया. इस वर्साचे-इंस्पायर्ड शर्ट को उन्होंने ब्लैक ट्राउजर्स के साथ पेयर किया.
रणवीर ने मल्टीकलर कुर्ते के जरिए अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी को दर्शाया. इस लुक में उनके पोनीटेल और कूल शेड्स ने मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन पेश किया.
ब्लैक टी-शर्ट और स्वेड जैकेट के साथ रणवीर का यह कैज़ुअल लुक बेहद स्टाइलिश और रिलैक्स्ड था. गोल्ड चेन और बड़े शेड्स ने उनके इस अंदाज को और ग्लैमरस बनाया.