बास्केटबॉल मैच में Ranveer Singh को देख Batman स्टार Ben Affleck ने रखा दिल पर हाथ, फोटो हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बास्केटबॉल मैच में Ranveer Singh को देख Batman स्टार Ben Affleck ने रखा दिल पर हाथ, फोटो हुई वायरल

हाल के दिनों में रणवीर का प्यार बास्केटबॉल के प्रति बढ़ा है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को खेलों में काफी दिलचस्पी है और फुटबॉल से तो एक्टर खासा लगाव है। बाजीराव एक्टर कई बार क्रिकेट और फुटबॉल मैच देखने स्टेडियम गए है। वहीं, अब लग रहा है कि बास्केटबॉल के प्रति भी रणवीर सिंह का प्यार बढ़ गया है। इंटरनेट पर रणवीर सिंह की एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें रणवीर बास्केटबॉल खेलते दिख रहे हैं।
1676788535 321286592 3371117113140917 2220210336981953772 n
दरअसल रणवीर सिंह ने एनबीए ऑल-स्टार सेलिब्रिटी गेम 2023 में एनबीए इंडिया को रिप्रेजेंट किया है। इस दौरान उनकी मुलाकात हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक से हुई जिन्होंने सेलिब्रिटी मैच में सभी खिलाड़ियों को एक-दूसरे से मिलवाया। सोशल मीडिया हैंडल पर गली बॉय यानि रणवीर सिंह और बैटमैन फेम बेन एफ्लेक की फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
1676788171 ुनककत
बेन एफ्लेक के अलावा मार्वल स्टार सिमू लियू, कॉमेडी के जरिए लोगों की दिलों में जगह बना चुके एक्टर हसन मिन्हाज, और लैटिन वैश्विक संगीत आइकन और अभिनेता निकी जैम सहित कई स्टार्स इस मैच में शामिल होने पहुंचे थे। रणवीर सिंह का एक वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वो अपने फैंस से मिलते दिख रहे हैं।
1676788381 untitled project
बता दें कि रणवीर सिंह साल 2021 से एनबीए इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस दौरान वो मियामी हीट के दिग्गज ड्वेन वेड की टीम के लिए खेलते दिखें। इस टीम ने रेयान स्मिथ की टीम को 81-78 से हरा दिया। रणवीर ने साल 2022 के सेलिब्रिटी गेम में भी हिस्सा लिया था जहां उन्होंने मशीन गन केली और रैपर क्वावो के साथ मैच खेला था।

वर्क फ्रंट की बात करें को रणवीर सिंह आखिरी बार फिल्म सर्कस में नजर आए थे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सर्कस बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। वही, अब रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है और एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म की हीरोइन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।