पेरिस ओलंपिक पदक से चूके Lakshya Sen का Ranveer Singh ने बढ़ाया हौसला, जीत लिया फैंस का दिल, Ranveer Singh Encouraged Lakshya Sen Who Missed The Paris Olympics Medal, Won The Hearts Of Fans
Girl in a jacket

पेरिस ओलंपिक पदक से चूके Lakshya Sen का Ranveer Singh ने बढ़ाया हौसला, जीत लिया फैंस का दिल

पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन में भारत का नेतृत्व कर रहे Lakshya Sen को पेरिस करारी हार का सामना करना पड़ा। वे कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। ऐसे में युवा खिलाड़ी Lakshya Sen का मनोबल बढ़ाने के लिए एक्टर Ranveer Singh आगे आए हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी के समर्थन में रणवीर सिंह ने एक स्पेशल इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। उन्होंने Lakshya Sen की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि उनके लिए आने वाले वक्त में कई मौके आएंगे जब वो अपना दमदार प्रदर्शन दे पाएंगे। याद दिला दें कि Lakshya Sen ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए हैं। Ranveer Singh ने हार के बावजूद लक्ष्य के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ‘फिर मौका आएगा।’

  • पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन में भारत का नेतृत्व कर रहे Lakshya Sen को पेरिस करारी हार का सामना करना पड़ा
  • ऐसे में युवा खिलाड़ी Lakshya Sen का मनोबल बढ़ाने के लिए एक्टर Ranveer Singh आगे आए

रणवीर सिंह का लक्ष्य के लिए पोस्ट

रणवीर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लक्ष्य की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘क्या खिलाड़ी है! क्या धीरज, क्या चपलता, क्या शॉट्स की रेंज, क्या फोकस, क्या धैर्य, क्या होशियारी। शानदार बैडमिंटन स्किल्स का प्रदर्शन! यह बताना मुश्किल है कि वह ओलंपिक में कितना शानदार रहे हैं। बेहद कम अंतर से एक गेम में हार गए, लेकिन वह केवल 22 साल के हैं और वह अभी शुरुआत कर रहे हैं।’ इसके आगे उन्होंने बोल्ड में लिखा, ‘फिर किसी दिन लड़ना, तुम पर गर्व है स्टार बॉय।’

ranveer

इन फिल्मों में नजर आने के लिए तैयार हैं रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं। रोहित शेट्टी की ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं। पति-पत्नी एक साथ वर्दी में नजर आने वाले हैं। जहां ‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह कॉप लुक में होंगे वहीं वो ‘डॉन 3’ में खतरनाक अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में कियारा अडवाणी रणवीर सिंह की लीड हीरोइन बनी नजर आएंगी। एक्टर की निजी लाइफ की बात की जाए तो वो जल्द ही पापा बनने वाले हैं। ठीक एक महीने बाद ही पत्नी दीपिका पादुकोण बेबी को जन्म देंगी, दोनों ने इस खुशखबरी का ऐलान कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।