Deepika Padukone-Ranveer Singh की शादी की खबरों ने अब और तेजी से जोर पकड़ लिया है। सूत्रों के अनुसार दीपिका और रणवीर इस साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तारीख भी तय कर दी गई है।
खबर के मुताबिक दीपिका और रणवीर 20 नवंबर को इटली में शादी करेंगे। हालांकि फिल्मफेयर ने पहले भी 19 नवंबर और फिर 10 नवंबर की तारीख तय होने का दावा किया था। सूत्रों की मानें तो Deepika Padukone-Ranveer Singh के परिवार के लोग कई दिनों से शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं और शादी का सीजन शुरू होते ही शादी की रस्में करना चाहते थे।
https://www.instagram.com/p/BB1aDwKSLQ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
वहीं दिग्गज कलाकार कबीर बेदी ने दोनों ही स्टार्स को अपने ऑफिशियल ट्वीट के जरिए बधाई दी है। एक्टर कबीर बेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए Deepika Padukone-Ranveer Singhको शादी की बधाई दी है कबीर बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘बहुत ही सुंदर कपल और इटली में बहुत ही सुंदर लोकेशन। बहुत ही शानदार इवेंट होगा।
https://www.instagram.com/p/BBxhrLRyLWX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Deepika Padukone-Ranveer Singh को बहुत-बहुत बधाई। उन्हें जिदगी भर की खुशियां मिलें। साथ ही फिल्मफेयर के ट्वीट को रि-ट्वीट करके गेस्ट लिस्ट भी बताई है। इस जानकारी के बाद रणवीर और दीपिका को फैंस ने सोशल मीडिया पर दीपवीर का नाम दे रहे हैं।
Great couple! Great locale in Italy! Great event!
Wishing @RanveerOfficial and @deepikapadukone a wonderful wedding, and a lifetime of happiness. 🙏 https://t.co/pPY6gBol8Z— KABIR BEDI (@iKabirBedi) August 13, 2018
यहां होगी शादी
Deepika Padukone-Ranveer Singh की शादी इटली के लेक कोमो, लोम्बार्डी में होने की खबरें सामने आईं हैं। आपको बता दें कि लेक कोमो इटली का तीसरा सबसे बड़ा लेक हैं. इस लेक की गहराई लगभग 1,300 फीट है। वहीं, ये लेक 146 स्कवायर किलोमीटर लंबा है।
Guests list, wedding date and more!
Here’s every detail you need to know about @deepikapadukone and @RanveerOfficial’s Italy wedding.https://t.co/dyRggzIz0T
— Filmfare (@filmfare) August 13, 2018
ये रही दीपवीर की शादी की लिस्ट
Deepika Padukone-Ranveer Singh की शादी में 30 गेस्ट होंगे। ऐसे में मेहमानों के नामों को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं। लंबे समय से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर खबरें आ रही थीं। पहले कहा जा रहा था कि दोनों 10 नवंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।
रणवीर-दीपिका की शादी में मोबाइल फोन्स पर भी बैन
अब Deepika Padukone-Ranveer Singh की शादी एक और वजह से सुर्खियों में है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कपल ने यह फैसला किया है कि इनकी शादी के प्राइवेट फंक्शन में कोई मोबाइल फोन लेकर नहीं आ सकता है। बता दें कि इससे पहले सोनम और आनंद अहूजा की शादी की तस्वीरें और विडियो काफी वायरल हो गए थे।
हालांकि बाद में अनिल कपूर ने कहा था कि यह एक प्राइवेट फंक्शन था और उन्होंने लोगों से मोबाइल से फोटो-विडियो शूट नहीं करने के लिए कहा था। लेकिन अनिल ने यह भी कहा था कि किसी को फोटो-विडियो लेने से रोका भी नहीं जा सकता है।