रणवीर सिंह ने शेयर किया फिल्म 83 की शूटिंग का इनसाइड वीडियो , रिलीज़ डेट भी हुई आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह ने शेयर किया फिल्म 83 की शूटिंग का इनसाइड वीडियो , रिलीज़ डेट भी हुई आउट

अब रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी विश्व कप 1983 जीतने के ऊपर आधारित है और इस फिल्म में लीड अभिनेता है बॉलीवुड के हैंडसम हेंक रणवीर सिंह। इन दिनों फिल्म की शूटिंग जारी है और अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गयी है।

फिल्म 83 की शूटिंग

रणवीर सिंह और फिल्म 83 की पूरी स्टारकास्ट ने बीते दिन धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक कठिन अभ्यास में पसीना बहाया। अब रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है।

फिल्म 83 की शूटिंग

लंदन में निर्धारित शूटिंग के पहले चरण के लिए फिल्म 83 की टीम मई में लंदन के लिए रवाना होगी। फिल्म में आर बद्री, हैर्र्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, अम्मी विर्क, निशांत दहिया और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 83 की शूटिंग

गुड फ्राइडे के अवसर पर आज रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीम के प्रशिक्षण का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में साल 1983 की विश्व विजेता टीम के सदस्य क्रिकेटर कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल भी स्टारकास्ट के साथ नजर आ रहे है।

फिल्म 83 की शूटिंग

रणवीर सिंह ने शेयर किये गए अपने वीडियो में फिल्म 83 की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया है, यह 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में उतरने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

The incredible untold story of India’s greatest victory! ?? 10th April 2020- Good Friday #Relive83 @83thefilm @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

वीडियो में, फिल्म 83 के स्टार कलाकार रणवीर सिंह, साकिब सलीम, हैरिस संधू, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और अन्य कलाकारों को महान क्रिकेटर कपिल देव के साथ प्रशिक्षण लेते हुए पसीना बहाते देखा जा सकता है।

फिल्म 83 की शूटिंग

अपने प्रशिक्षकों से ट्रिक्स और ट्रेडों को सीखना, एथलीटों की बॉडी लैंग्वेज का अनुकरण करने की कवायद में पूरी फिल्म 83 स्टारकास्ट जमकर मेहनत कर रही है। वीडियो इस बात का सबूत है कि एक्टर्स जिम में बैटिंग की प्रैक्टिस करने से लेकर बॉलिंग तक करने जो मेहनत कर रहे है वो आसान नहीं है।

फिल्म कलंक पर बन रहे है जबरदस्त मीम्स , सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना रहे है फैंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।