रणवीर सिंह ने बच्चों के साथ जयेशभाई जोरदार के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह ने बच्चों के साथ जयेशभाई जोरदार के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

फिल्म जयेशभाई जोरदार की स्पेशल स्क्रीनिंग में रणवीर सिंह ने बच्चों के साथ जमकर डांस किया। वीडियो इंटरनेट

बॉलीवुड एक्टर
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार एक लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो
चुकी है। रिलीज से पहले एक्टर को फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए देखा गया। मूवी
को फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इस सोशल मीडिया पर अभिनेता
का एक डांस वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बच्चों के साथ अपनी हालिया
रिलीज फिल्म के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

1652528743 280487357 422070499756159 6805099256376869517 n

वायरल वीडियो
मुंबई के जुहू में एक थिएटर का है जहां पर फिल्म जयेशभाई जोरदार की स्पेशल
स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां फिल्म के लीड एक्टर ने अपनी शानदार एंट्री से माहौल ही
बदल कर रख दिया। इतना ही नहीं इस मौके पर रणवीर सिंह ने बच्चों के साथ जमकर डांस
किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर डांस करते हुए बच्चों की तरफ जाते
है। रणवीर को अपने सामने देखकर बच्चे काफी खुश हो जाते है और एक्टर के गले लग जाते
है।

1652528765 280374937 574030840594157 8755721836508594875 n

इस दौरान रणवीर
फुल एनर्जी में नजर आ रहे है बच्चों के बीच ही एक्टर अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के
गाने फायरक्रैकर कर डांस करने लगते है। एक्टर को नाचता देख बच्चे भी उनकी ताल से
ताल मिलाकर थिरकने लगते है। वीडियो में रणवीर के चारों तरफ बच्चे ही बच्चे नजर आ
रहे है जिनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।

बता दें कि
बच्चों के साथ डांस करने के अलावा एक्टर ने फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर एनजीओ
के बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा। साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने हाथ से केक
भी खिलाया  और उनके साथ सेल्फी भी ली।
एक्टर की वायरल वीडियो को फैंस अपने रिएक्शन भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
रणवीर सर दिल के बहुत मस्त है तो दूसरे ने लिखा रणवीर सिंह नरम दिल इंसान है।

1652528899 screenshot 3

1652528904 screenshot 2

1652528910 screenshot 1

बता दें कि
जयेशभाई जोरदार
13 मई को
सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म कई ऑनलाइन साइट पर लीक भी
हो गई है। फिल्म तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज़ पायरेटेड साइटों पर एचडी क्वालिटी में
लीक हो गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।