Ranveer Singh को भारी पड़ी ओवर एक्‍साइटमेंट, Bear Grylls को किस करने पर लोगों का फूटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Singh को भारी पड़ी ओवर एक्‍साइटमेंट, Bear Grylls को किस करने पर लोगों का फूटा गुस्सा

रणवीर सिंह पिछले दिनों बियर ग्रिल्स के शो में नज़र आए थे। जंगल में उनकी बहादुरी देख लोग

बॉलीवुड के हरफनमौला एक्‍टर रणवीर सिंह हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए पहचाने
जाते है। रणवीर की एनर्जी हमेशा हाई रहती है। रणवीर हर इवेंट में अपनी मौजूदगी
दर्ज कराने के लिए कुछ ना कुछ हटकर करते रहते है। रणवीर को अक्सर ही कुछ क्रेजी
करता देखा जाता है जिसकी वजह से लाइमलाइट हर वक्त उन्हीं पर बनी रहती है।

1657700844 205079

अभिनेता इन दिनों ओटीटी पर रिलीज रणवीर वर्सेज वाइल्‍ड विद बेयर ग्र‍िल्‍सको लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर
रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने खूब देखा जा रहा है जिसे देखने के बाद जहां दर्शक
अभी तक अभिनेता की तारीफों के पुल बांध रहे थे वहीं अब उन्हें जमकर खरी कोटी सुना
रहे है।

1657701474 ranveer singh bear grylls 1657002177

रणवीर अपने इस वायरल वीडियो में हमेशा ही तरह एक्‍स्‍ट्रा एक्‍साइटेड दिखाई दे
रहे है। अभिनेता हर बार अपनी इस एक्साइटमेंट में कुछ ऐसा कर जाते है जिसकी वजह से
उन्हें ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि
रणवीर सिंह एक्साइमेंट में बेयर ग्रिल्‍स को दनादन किस करने लगते हैं। जबकि बेयर
ग्र‍िल्‍स उनकी इस हरकत से बुरी तरह डरे हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘इसे कहते हैं बॉर्डर लाइन पर हमला। सामने आते ही यह वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में काफी
तेजी से वायरल हो गया है वहीं लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे है।
वहीं कुछ लोगों ने क्लिप में बेयर ग्र‍िल्‍स के एक्‍सप्रेशंस की बात करते हुए लिखा
कि शो के होस्‍ट को यह सब बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आया।

इसी तरह एक दूसरे यूजर ने लिखा, रणवीर के साथ क्‍या
समस्‍या है
? बेयर ग्र‍िल्‍स के चेहरे
पर साफ दिख रहा है कि वह इसको लेकर कितने असहज हैं।
एक अन्‍य यूजर ने
लिखा है
,
ये क्‍या है? बेयर ग्र‍िल्‍स को इस आदमी पर सेक्‍सुअल असॉल्‍ट
का केस कर सकते हैं। यह बहुत ही अपमानजनक है। मुझे तो अभी भी अपनी आंखों पर यकीन
नहीं हो रहा। ये मैंने क्‍या देख लिया है।
एक अन्‍य ने लिखा है कि रणवीर सिंह को बिहेवियर की क्‍लास
लेनी चाहिए। उन्‍हें सीखना चाहिए कि किसी से कैसे व्‍यवहार करते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस
में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े
लीड रोल में नजर आने वाली है। इसके अलावा अभिनेता करण जौहर की फिल्म
रॉकी और रानी की प्रेम कहानीमें भी नजर
आएंगे। इस फिल्‍म में उनके साथ आलिया भट्ट होंगी। यह फिल्म अगले साल फरवरी में
रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।