बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड म्यूजिक को भी देश-विदेशों में काफी पॉपुलर है। फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और उनके गानों की भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हिंदी गानों को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी इसके फैन मौजूद है जिन्हें हिंदी गाने सुनने अच्छा लगता है। इस समय देश और दुनिया में रैप सॉन्ग्स का क्रेज देखने को मिल रहा है।
वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म गली बॉय ने तो इस क्रेज को और ज्यादा बढ़ा दिया है। गली बॉय एक स्ट्रीट रैपर की कहानी थी जिसमें दर्शकों ने काफी पसंद किया थ।वहीं फिल्म के सभी रैप सॉन्ग ने तो लोगों को अपना दीवाना ही बना दिया था। मगर क्या आप जानते है कि बॉलीवुड में रैप सॉन्ग की शुरुआत सालों पहले हो चुकी है और ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक का एक सुपरस्टार है।
बॉलीवुड में रैप सॉन्ग की शुरुआत करने वाले एक्टर के नाम का गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह ने खुद किया है। उस सुपरस्टार के नाम का खुलासा करते हुए रणवीर ने बताया कि वह उस एक्टर के सबसे बड़े फैन हैं। दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह अपनी फिल्म सर्कस के प्रमोशन के लिए सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में पहुंचे थे।
हर बार की तरह से इस बार भी बाजीराव एक्टर ने अपने कारनामे में सारी लाइमलाइट लूट ली। शो के कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के बाद अभिनेता खुद स्टेज पर चढ़कर रैप किया। अपने टैलेंट को फ्लॉन्ट करते हुए रणवीर ने बॉलीवुड में पहली बार रैप इंट्रोड्यूस करवाने वाले एक्टर के नाम का खुलासा किया। सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में रणवीर कहते दिखाई दे रहे है कि ‘गली बॉय का रैप तो आप सबने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में सबसे पहले किसने रैप का कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूस किया था? मेरे आइडल चीची साहब ने’। 90 के दशक के दिग्गज एक्टर गोविंदा का निक नेम चीची है। फिल्म इंडस्ट्री में सभी अभिनेता गोविंदा को प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं।
रणवीर ने आगे बताया कि गोविंदा ने ‘मेरी बात सुनकर देखो हंसना नहीं, इसे झूठ मानकर कभी फंसना नहीं’ इस गाने से रैप सॉन्ग को फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया था। रणवीर की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसते हुए अपनी हामी भरने लगते है। रणवीर का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।