डाइवोर्स रूमर्स के बीच Deepika Padukone संग रोमांटिक हुए Ranveer Singh, सबके मुंह हुए बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डाइवोर्स रूमर्स के बीच Deepika Padukone संग रोमांटिक हुए Ranveer Singh, सबके मुंह हुए बंद

इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।

जबरदस्त एक्टिंग और अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम फिलहाल सबकी ज़ुबान पर है। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान फैंस के साथ-साथ कई बड़े सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। वहीं, बीते कुछ वक़्त से रणवीर सिंह की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच रिश्ता बिगड़ चुका है। 
1688975397 9878c5c45135420aae9c6a86255e304def7c1
इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि अब बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि तलाक तक की नौबत आ गई है। इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। फैंस इस बात से डरे हुए है कि कही उनके ये पसंदीदा जोड़ी टूट न जाए। इसी बीच अब एक्टर ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर ये खबरें फ़ैलाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं। 
1688975419 deepika padukone ranveer singh
आपको बता दें, रणवीर सिंह ने अब इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो अपनी लवली वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। इस वायरल फोटो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक शिप की खिड़की से बाहर झांकते दिखाई पड़ रहे हैं। समंदर के बीच शिप की खिड़की के बाहर नजारे का लुत्फ उठाते दीपिका और रणवीर की ये तस्वीर देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में कितने खुश हैं। वहीं, तस्वीर में इस कपल के चेहरे पर मुस्कराहट और सुकून साफ़ नज़र आ रहा है। 
1688975372 358796797 498876962428561 3538612717882274194 n
ऐसे में ये रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, “सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया इतनी प्यारी बर्थडे विशेज के लिए।” आपको बता दें, इस फोटो को शेयर करने के कुछ ही घंटों बाद एक्टर को अपनी कार में स्पॉट किया गया। वो अब मुंबई वापस लौट चुके हैं वहीं, एक वायरल वीडियो में एक्टर को कार की सामने की सीट पर बैठे देखा जा सकता है। वहीं, पीछे वाली सीट पर उनकी वाइफ दीपिका बैठी हुई नज़र आईं, जिनसे वो बात करते दिख रहे हैं।
1688975429 ranveer deepika divorce rumours
ऐसे में उनकी शादी को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे थे उम्मीद है अब वो बंद हो जाएंगे। एक्टर ने खुद ये साफ़ कर दिया है कि उनके और दीपिका के बीच सबकुछ ठीक है और दोनों अभी भी किस कदर एक-दूसरे से प्यार करते हैं। आपको बता दें, रणवीर और दीपिका ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। एक्टर कई बार अपनी वाइफ को अपना लकी चार्म बता चुके हैं। कपल ने साल  2018 में शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।