'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' में नजर आ सकते है Ranveer Singh और Aamir Khan, करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर दी बड़ी हिंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में नजर आ सकते है Ranveer Singh और Aamir Khan, करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर दी बड़ी हिंट

‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट को तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन अब पहले

साल की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म को लोगों की ओर से तो मिले जुले रिएक्शन मिल रहे है, लेकिन बात करें फिल्म
के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, इस फिल्म ने रिलीज के शुरुआती दिनों में ही
कमाई के कई रिकॉर्ड हासिल कर लिए है। रिलीज से पहले ही फिल्म के कई तरह के विवादों
में रहने के बाद भी इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करते हुए 100 करोड़
के क्लब में एंट्री कर ली है। पहले पार्ट के बाद अब हर किसी को फिल्म के दूसरे
पार्ट का इंतजार है।

1663052345 278114192 402658004580582 593247055260354234 n

ब्रह्मास्त्र
के पहले पार्ट शिवा को तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन
अब पहले पार्ट को देखने के बाद हर कोई इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है। पहले
पार्ट को देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट दूसरे पार्ट को लेकर और भी ज्यादा बढ़
गई है। कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि फिल्म के दूसरे पार्ट में कौन से चेहरे नजर आ सकते है, तो अब इसके बारे में भी एक बड़ी हिंट खुद करण जौहर से मिलती नजर आ रही है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रदर्शन को देख अब मेकर्स और स्टार कास्ट काफी खुश नजर आ रहे है। इसी बीच अब
फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कई सारी बातें भी होने लगी है। इन दिनों फिल्म
निर्माता करण जौहर के इंस्टाग्राम से एक  तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ रणबीर
कपूर
, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान,
आमिर खान नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर
के साथ करण के कैप्शन पर सबकी नजरें अटक गई। हालांकि ये तस्वीर साल
2018 में करण के घर हुई पार्टी के दौरान क्लिक हुई
थी, लेकिन अब इस पोस्ट के कैप्शन ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है।

1663053083 fraeturey

 तस्वीर के साथ
करण कैप्शन में लिखते है,
अब तक की सबसे
बड़ी ब्लॉकबस्टर
। करण उस वक्त फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करे रहे थे।  रणबीर कपूर, शाहरुख
खान
, और आलिया भट्ट तो ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट में है, लेकिन फोटो में रणवीर सिंह, आमिर खान और दीपिका
पादुकोण भी नजर आ रही है, जिसे देखकर अब कई लोग ये कयास लगा रहे है कि शायद फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में रणवीर सिंह
, आमिर खान और दीपिका
पादुकोण नजर आने वाले है, इसलिए करण ने इस सितारों से साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ब्लाकबस्टर होने की बात कही थी। 

1663053093 269694667 318532733301101 3412185156281650698 n

दीपिका पादुकोण
के तो पहले ही फिल्म के दूसरे पार्ट में होने की चर्चा तेज है। कुछ लोगों का मानना
है कि फिल्म के पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण की एक झलक दिखाई गई है, लेकिन दूसरे
पार्ट में वो लीड रोल में नजर आने वाली है। अब दीपिका के बाद ऱणवीर सिंह और आमिर
खान की भी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में होने की बातें हो रही है। अगर ऐसा होता है तो
बेशक लोगों की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर अभी से ब़ढ़ने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।