रिलीज होते ही रणवीर-आलिया की 'गली बॉय' को बड़ा झटका,मेकर्स की मुश्किलें बढ़ीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिलीज होते ही रणवीर-आलिया की ‘गली बॉय’ को बड़ा झटका,मेकर्स की मुश्किलें बढ़ीं

NULL

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रणवीर सिह एक रैपर के तौर पर नजर आए हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन ही फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। ये फिल्म भारत की लगभग 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। जबकि वल्र्ड वाइड 4101 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

 

तरण आर्दश ने ट्वीट करने फिल्म के पहले दिन की कमाई बताई है। 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रणवीर और आलिया की फिल्म ने 18.70 करोड़ रुपए ओपनिंग डे पर कमा लिए हैं।

Screenshot 7 7

#GullyBoy takes a massive start… #ValentineDay – not an official holiday – has given a big boost… Metros are rocking, contribute to superb total… Thu ₹ 18.70 cr [3350 screens]. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2019

” target=”_blank” rel=”noopener”>यहां पढ़े ये ट्वीट

फिल्म ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। पहला 15 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ ये 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। दूसरा रिकॉर्ड कि फिल्म सिम्बा के बाद रणवीर सिंह के कैरियर की ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

50696544 301818580481729 7974580894429481774 n

फिल्म गली बॉय हुई लीक

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी दिक्कत ये है पायरेसी और फिल्मों का लीक होना। कोई भी नहीं फिल्म रिलीज होने के साथ पहले से ही लीक हो जाती है। इसी लीक का अब शिकार हुई है आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय। खबरों की माने तो फिल्म रिलीज के एक दिन बाद ही ऑनलाइन वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर फिल्म को लीक कर दिया है।

gfx 79

फिल्म का पूरा संस्करण ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। तमिलरॉकर्स उन साइट्स में से है जो नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक करने के लिए जानी जाती है। वहीं ऑनलाइन फिल्म लीक होने की वजह से फिल्म मेकर्स की भी टेंशन टाइट हो गई है।

Screen Shot 2019 01 09 at 5.21.24 PM

बता दें कि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ जब कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई हो इससे पहले भी कई सारी फिल्में लीक हो चुकी हैं। वहीं छोटे बजट में बनी फिल्मों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। गली बॉय तो एक बड़ी फिल्म है लेकिन फिल्म का लीक होने से फिल्म की कमाई पर बुरा असर डाल सकता है। वैसे साउथ में प्रोड्यूसर्स गिल्ड इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

big 45pWi7cljGpwquBHVYJeG9wBT

पुलवामा आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, कहा निंदा नहीं अब बदला चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।