रणवीर ने दी पुराने लुक की कुर्बानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर ने दी पुराने लुक की कुर्बानी

NULL

पद्मावती की शूटिंग खत्म होने के बाद अब रणवीर सिंह फुर्सत में हैं। इस फिल्म में अपने लुक पर रणवीर ने काफी मेहनत की थी, लेकिन पता चला है कि उन्होंने अपने इस पुराने लुक की कुर्बानी दे डाली है। कहने का मतलब ये है कि काम खत्म होने की एक शानदार पार्टी के बाद अब रणवीर ने अपने पुराने लुक को भी बाय कह दिया है।

4 214

इस लुक को सबके सामने लाने के लिए रणवीर ने एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह रणवीर ने अपने लंबे बालों को विदा किया है। अब छोटे बालों में रणवीर को देखकर उनकी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ वाले बिट्टू शर्मा की याद आ रही है। जिस लुक में वह बाल कटवाने पहुंचे थे, वह भी काफी कमाल था। अपने अलग फैशन सेंस के लिए मशहूर रणवीर अपने स्टाइल को लेकर काफी कॉन्फिडेंट रहते हैं।

5 187

दरअसल फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी-मूंछ दोनों को बढ़ाया था। कुछ दिनों तक तो सार्वजनिक समारोहों में वो बकायदा आंखों में सूरमा लगा कर पहुंचा करते थे।6 175

ख़ैर, अब रणवीर ने अपनी काफी बढ़ा चुकी दाढ़ी-मूंछों को ट्रिम करवा दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए ही रणवीर ने यह कदम उठाया है। दरअसल, रणवीर जल्दी ही अलाउद्दीन खिलजी के युवावस्था वाले दिनों की शूटिंग करने वाले हैं।

7 123

रणवीर उन बॉलीवुड कलाकारों में शुमार हैं, जो अपनी हर एक्टिविटी को अपने फैंस के साथ साझा करते हैं। अब ऐसे में नए लुक के प्रोसेस को भी सोशल करने का मन बनाया।

2 292

रणवीर ने सबसे पहले अपनी कटी हुई दाढ़ी-मूंछ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन लिखा, ‘आई विल मिस यू’। फिर ट्रिमिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही नए लुक और पुराने लुक यानी ‘बिफोर-आफ्टर’ की तस्वीर भी साझा की।

2 290

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।