India's Got Latent Controversy के बाद Ranveer Allahbadia ने शेयर किया पहला पॉडकास्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India’s Got Latent Controversy के बाद Ranveer Allahbadia ने शेयर किया पहला पॉडकास्ट

Ranveer Allahbadia का नया पॉडकास्ट: ‘India’s Got Latent Controversy’ पर चर्चा

रणवीर इलाहाबाद‍िया ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो विवाद के बाद बौद्ध भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ पॉडकास्ट जारी किया। इसमें उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों और साधु से मिले मार्गदर्शन पर बात की। पाल्गा ने रणवीर के काम की सराहना की।

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवाद के एक महीने से अधिक समय के बाद, फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबाद‍िया ने अपने चैनल टीआरएस पर एक नया पॉडकास्ट जारी किया है। बौद्ध भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ अपनी हालिया बातचीत में, रणवीर ने अपने जीवन की चुनौतीपूर्ण वास्तविकताओं के बारे में बात की।

रणवीर का पॉडकास्ट

सोमवार को रणवीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया पॉडकास्ट शेयर किया, जिसमें वह बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पॉडकास्ट का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। पॉडकास्ट में रणवीर ने उनसे अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें ज्ञान और करुणा के मिलन का वास्तविक अर्थ सिखाया। उन्होंने साधु के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

ranveer allahbadia shared new podcast 119837166

पालगा ने जताया रणवीर का आभार

पॉडकास्ट में पालगा रिनपोछे कहते हैं, ‘मैं आपके द्वारा कई वर्षों से किए जा रहे काम के लिए आभारी हूं, जिससे इस मंच के माध्यम से लाखों लोगों को लाभ हुआ है। कई ज्ञानी लोगों ने इंटरनेट, यूट्यूब, ऐप्स और स्पॉटिफाई के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता दूसरों के साथ साझा की है। मैं हमेशा प्रार्थना करूंगा कि आप यह महान कार्य करते रहें, न केवल शिक्षा बल्कि लोगों को प्रेरणा भी दें। साथ ही, ज्ञान का प्रसार करते रहें। आजकल लोगों के पास ज्ञान तो बहुत है, लेकिन उनमें प्रेरणा की कमी है। आपका मंच इस संबंध में बहुत मददगार रहा है। मैं आपसे इस अच्छे काम को जारी रखने का अनुरोध करता हूं।’

download 1

रणवीर ने किया मुश्किल दौर का जिक्र

इस अवसर पर रणवीर ने उनसे हुई मुलाकात के बारे में बताया और अपने जीवन में आई चुनौतियों का जिक्र किया। रणवीर ने कहा, ‘हम अपने जीवन में पहले भी दो बार मिल चुके हैं और आप हमेशा ऐसे समय में सामने आए हैं, जब मैं मुश्किलों का सामना कर रहा था। जब मेरी वास्तविकता एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रही होती है…आज, मैं एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा हूं, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसका सामना करूंगा, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। धन्यवाद, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।