Ranveer Allahbadia ने नए शो से फिर की Youtube पर वापसी, बोले- अधिक जिम्मेदारी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Allahbadia ने नए शो से फिर की Youtube पर वापसी, बोले- अधिक जिम्मेदारी…

नए शो के साथ Ranveer Allahbadia की यूट्यूब पर जोरदार वापसी

समय रैना के शो में विवादित टिप्पणी के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने नए पॉडकास्ट के साथ वापसी की है। उन्होंने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि वह अब अधिक सावधानी और जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाएंगे। रणवीर ने इस ब्रेक को अपने लिए सुधार का मौका बताया और दोस्तों से मिले सकारात्मक संदेशों का आभार व्यक्त किया।

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अपने नए पॉडकास्ट के लिए तैयार हैं। रणवीर ने बताया कि यह दौर उनके लिए बेहद कठिन था, लेकिन दोस्तों से मिले सकारात्मक संदेशों और अपनों के साथ ने उनकी मदद की। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से वादा किया कि वह “अधिक जिम्मेदारी” के साथ कंटेंट बनाएंगे।

द रणवीर शो के लिए एक नई शुरुआत

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर, अल्लाहबादिया ने ‘डियर इंडिया’ शीर्षक के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बैकलैश, कंटेंट बनाने से दूर रहने और आगे क्या करने के प्लान पर विचार किया है. उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आपके सकारात्मक संदेशों ने मुझे और मेरे परिवार की बहुत मदद की क्योंकि यह दौर हमारे लिए बहुत कठिन था.’ अल्लाहबादिया ने स्वीकार किया कि उनके ब्रेक ने उन्हें खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया है. उन्होंने संकेत दिया कि प्रार्थना और ध्यान जैसे मुकाबला करने के तरीकों ने उन्हें विवाद के तनाव से निपटने में मदद की. उन्होंने कहा, ‘मैं 10 सालों से बिना किसी ब्रेक के हर वीक कई वीडियो अपलोड कर रहा हूं. यह ब्रेक मुझ पर थोपा गया था या कहें जबरन दिया गया था, लेकिन इसने मुझे धैर्य रखना सिखाया.’

file photo of ranveer allahbadia 1739346639769 169

अब सावधानी से काम करेंगे रणवीर

अपने आधिकारिक वीडियो में, अल्लाहबादिया ने अपने फॉलोअवर्स को आश्वस्त किया कि वो अधिक सावधान और विचारशील होंगे. उन्होंने कहा, ‘अगले 10, 20, 30 सालों में जब मैं कंटेंट बनाऊंगा, तो मैं इसे और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा. ये मैं आपसे वादा करता हूं, मैं हर दिन बेहतर होता जाऊंगा.’ उन्होंने यह भी बताया कि पॉडकास्टिंग के लिए उनका जुनून कितना है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इसे खत्म करने के बाद एक और कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप में से हर कोई इस नए अवसर में मेरा साथ देगा.’

RanveerAllahbadiaVirDas17393650516281739365093819

विवादित बातों के कारण कानूनी मुश्किल में फंस गए थे रणवीर

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद यह विवाद कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अल्लाहबादिया द्वारा की गई विवादित बातें, गाली गलौज से उपजा, जिसे कई लोगों ने अनुचित और आपत्तिजनक माना. भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम के तहत उल्लंघन का हवाला देते हुए गुवाहाटी में एक सहित कई एफआईआर दर्ज की गईं थी. जनता से कड़ी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, अल्लाहबादिया ने औपचारिक माफी मांगी और कहा, ‘यह हास्यपूर्ण नहीं था… यह सिर्फ अनुचित नहीं था. यह मजेदार भी नहीं था. मैंने कॉमेडी के क्षेत्र में कोई खास बदलाव नहीं किया है… कॉमेडी मेरी चीज नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं.’

इन घटनाओं के कारण उन्हें कई कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा था. अल्लाहबादिया को 7 मार्च को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में बुलाया गया था. दिन के अंत में, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपने पॉडकास्ट के लिए ज्यादा सावधानी के साथ कंटेंट बनाने की अनुमति दे दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।