Ranveer Allahbadia Girlfriend: Ranveer Allahbadia से गर्लफ्रेंड Nikki Sharma ने किया ब्रेकअप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Allahbadia Girlfriend: Ranveer Allahbadia से गर्लफ्रेंड Nikki Sharma ने किया ब्रेकअप

47146887918479496307057372113428375762110924n

रणवीर इलाहाबादिया इस वक्त अपने अश्लील कमेंट को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं, इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है कि रणबीर से उनकी गर्लफ्रेंड ने रिश्ता तोड़ लिया है

471270189184794962290573729171552833460375426n

दरअसल खबरें हैं कि रणवीर इलाहाबादिया से उनकी गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने ब्रेकअप कर लिया है, रणवीर से निक्की का नाम कुछ वक्त पहले ही जुड़ा था, निक्की एक एक्ट्रेस हैं

471759045184794962770573723884870243792087211n

कुछ दिनों पहले रणवीर ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के साथ वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी, हालांकि इसमें निक्की का फेस नजर नहीं आया था, वहीं अब खबरें हैं कि कपल का ब्रेकअप हो गया है

471280604184794962800573728249473529023409136n

इंस्टाग्राम पेज इंस्टेंट बॉलीवुड की शेयर की पोस्ट में ये जानकारी दी गई है कि रणवीर और निक्की ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो अलग हो गए हैं

3504284916340669186117025775255695293982854n

वहीं इस खबर के बाद निक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “सही लोग आपको सुना, प्यार, योग्य और मूल्यवान महसूस कराते हैं” जिसके बाद यूजर्स ने मान लिया कि अब कपल का ब्रेकअप हो गया है

4666718904347406994478369010455469251348766n

हालांकि अभी तक रणवीर और निक्की में से किसी ने भी इस मामले पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया है, दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी रखी है

44927551016584652482453807781045094307185986n

बता दें कि रणवीर ने अपने शो ‘द रणवीर शो’ से फेम हासिल किया था, उनके पॉडकास्ट शो में अभी तक कई बड़े सेलेब्स नजर आ चुके हैं

36960007918383573479057372847898814401455145n

लेकिन अब समय रैना के शो में जाने के बाद रणवीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं, यूजर्स उनके द्वारा किए गए अश्लील कमेंट पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं

40489609310708851076028884655382969849259530nबसंत ऋतु में खिला-खिला दिखेगा रूप, जब पहनेंगी इन डिजाइन और रंगों की साड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।