समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को उन्हें समन भेजा है।
दूसरी बार भेजा गया समन
NCW द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च, 2025 को आयोग में पेश होने के लिए तलब किया गया है. वहीं, समय रैना, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च, 2025 को पेश होने को कहा गया है.
मुंबई की साइबर सेल के सामने भी नहीं पेश हुए रैना
साथ ही, मुंबई की साइबर सेल ने भी इस मामले में समन जारी किया था. हालांकि, समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से अनुरोध किया था कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए, जिसे साइबर सेल ने अस्वीकार कर दिया. साइबर सेल ने समय रैना को 18 फरवरी, 2025 को महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. इससे पहले साइबर सेल ने समय रैना को दो बार समन भेजा था. पहले समन में उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए.
जानें विवाद का क्या है पूरा मामला
विवाद की शुरुआत समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड से हुई, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक मजाक किया. इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, और लोगों ने शो और रणवीर के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया.
रणवीर मामले में मांग चुके हैं गलती
रणवीर ने बाद में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और कहा कि उनकी टिप्पणी अनुचित थी. उन्होंने शो के मेकर्स से विवादित हिस्सा हटाने की भी अपील की. इस विवाद के बाद, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस पर संज्ञान लिया, और वीडियो हटाने की मांग की.