India's Got Latent मामले में Ranveer Allahbadia, Samay Raina की बढ़ी मुश्किलें, दूसरी बार भेजा समन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India’s Got Latent मामले में Ranveer Allahbadia, Samay Raina की बढ़ी मुश्किलें, दूसरी बार भेजा समन

India’s Got Latent मामले में Ranveer Allahbadia और Samay Raina को दूसरी बार समन

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को उन्हें समन भेजा है।

दूसरी बार भेजा गया समन

NCW द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च, 2025 को आयोग में पेश होने के लिए तलब किया गया है. वहीं, समय रैना, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च, 2025 को पेश होने को कहा गया है.

Indias Got Latent

मुंबई की साइबर सेल के सामने भी नहीं पेश हुए रैना

साथ ही, मुंबई की साइबर सेल ने भी इस मामले में समन जारी किया था. हालांकि, समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से अनुरोध किया था कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए, जिसे साइबर सेल ने अस्वीकार कर दिया. साइबर सेल ने समय रैना को 18 फरवरी, 2025 को महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. इससे पहले साइबर सेल ने समय रैना को दो बार समन भेजा था. पहले समन में उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए.

download 9

जानें विवाद का क्या है पूरा मामला

विवाद की शुरुआत समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड से हुई, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक मजाक किया. इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, और लोगों ने शो और रणवीर के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया.

Indias Got Latent Opinion

रणवीर मामले में मांग चुके हैं गलती

रणवीर ने बाद में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और कहा कि उनकी टिप्पणी अनुचित थी. उन्होंने शो के मेकर्स से विवादित हिस्सा हटाने की भी अपील की. इस विवाद के बाद, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस पर संज्ञान लिया, और वीडियो हटाने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।